Breaking News

कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपदीय टीम-9 की बैठक इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर कक्ष में संपन्न

 

जनपद में विशेष अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन एवं साफ सफाई किए जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

रिपोर्ट मृत्युंजय शुक्ला IBN News balrampur

कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर में जनपदीय टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।


बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला चिकित्सालय के अधीक्षकों को भर्ती कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया।

आरआरटी टीम द्वारा शत-प्रतिशत होम आइसोलेटेड कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की विजिट करते हुए मेडिसिन किट उपलब्ध कराया जाए।आवश्यकता पड़ने पर होम आइसोलेटेड कोविड-19 पॉजिटिव मरीज तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाए। कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। अन्य राज्यों से आने वाले शत प्रतिशत प्रवासियों की कोविड-19 जांच के जाने का निर्देश दिया गया।


इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर द्वारा प्रतिदिन होम आइसोलेटेड कोविड-19 मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी किए जाने, आरआरटी टीम विजिट, मेडिसिन किट सहित मिल रही अन्य सुविधाओं की जानकारी लिए जाने, निगरानी समिति से प्रतिदिन वार्ता किए जाने का निर्देश दिया गया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं डीपीआरओ को शहरी क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन एवं साफ सफाई का कार्य किए जाने का निर्देश दिया गया। पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन सहित कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन किए जाने के संबंध में जागरूक किए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

उपायुक्त उद्योग को समस्त औद्योगिक इकाईयों में कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना की जाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, सहायक कलेक्टर अजय जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय बहादुर सिंह, डॉ एके सिंघल, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बलरामपुर, ई डिस्टिक मैनेजर प्रतीक नरेश सहित अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …