Breaking News

लखीमपुर खीरी – किसानों ने किया खमरिया चीनी मिल का घेराव

आज दिनांक 18 सितंबर को ऐरा खमरिया चीनी मिल खीरी पर पूर्व मंत्री भारत सरकार
माननीय जितिन प्रसाद जी ने हजारों हजार किसानों के साथ चीनी मिल का घेराव करते हुए दो टूक शब्दों में मिल प्रशासन को हिदायत देते हुए कह दिया यह समय रहते भुगतान नहीं मिला किसान चीनी मिल पर ताला डालेंगे पहले उप जिलाधिकारी ज्ञापन लेने आए तो किसानों ने विरोध जताया और कहा जब तक चीनी मिल का जी० एम०नहीं आएगा तब तक हम लोग ज्ञापन नहीं सौपेंगे जिस पर माननीय जितिन प्रसाद जी ने GM को तलब किया आने में देरी को देखते हुए माननीय मंत्री जी चीनी मिल की तरफ कूच कर दिए उनके पीछे 3000 किसानों का लाव-लश्कर था जिसे देख मिल प्रशासन व स्थानीय प्रशासन सकते में आ गया सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए माननीय जितिन प्रसाद जी एक ट्राली पर पहुंचे उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता उस ट्राली पर चढ़ गऐ जिस पर चढ़कर के GM को ज्ञापन सौंपा गया और मात्र 15 दिन की मोहलत दी यदि समय पर भुगतान ना हुआ पूरे जिले में आंदोलन चलेगा धरने की अध्यक्षता कुंवर राघवेंद्र बहादुर सिंह जिला अध्यक्ष जी ने की संचालन जिला उपाध्यक्ष श्री सुशील शुक्ला जी ने किया धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव प्रहलाद पटेल सदस्य जिला पंचायत ने कहा किया चीनी मिल पूरी तरीके से गन्ना माफियाओं के चुंगल में फंसी रहती है जितने बड़े सट्टे दार हैं उनका 60% का भुगतान अग्रिम फैक्टरी कर चुकी है लेकिन गरीब किसान का भुगतान फैक्टरी नहीं दे रही है अब यह अत्याचार कांग्रेश पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी कार्यक्रम में श्री गणेश प्रताप सिंह श्री अलीम किरमानी ,जी श्री पप्पू वर्मा जी श्री दीपक बाजपेई जी श्री मोहन चंद्र उप्रेती जी ,श्री प्रेम कुमार वर्मा जी श्री के के मिश्रा जी श्री पंकज दीक्षित जी, श्री रजनीश मिश्रा जी ,पूर्व जिला अध्यक्ष श्री इकवाल अहमद जी श्रीमती सुनीता कुमारी ,श्रीमती सीमा गुप्ता श्रीमती चंद्र प्रभा अवस्थी श्री नवीन पांडे , सत्य बंधु गौड़ श्री कुलदीप सिंह सहित दो दर्जन से ज्यादा नेतागण और हजारों हजार की संख्या में किसान चिलचिलाती धूप में जमे रहे।
रिपोर्टर तौहीद खना

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …