Breaking News

लखीमपुर-खीरी: मातहत घूसखोर व रिश्वतखोर लेखपाल को बचाने में लगे तहसीलदार सदर

मातहत घूसखोर व रिश्वतखोर लेखपाल को बचाने में लगे तहसीलदार सदर
डी. एम. खीरी के टेलीफोनिक एवं लिखित आदेशोपरांत कार्यवाही करने से बच रहे, जगदीश प्रसाद तहसीलदार सदर
लखीमपुर-खीरी- जनपद खीरी में सरकार के आदेशों व फरमानो को ताख पर रखकर जिम्मेदार लोग दोनों हाथ लूट करने में लगे हैं,इन बेलगाम तहसील कर्मियों पर योगी आदित्यनाथ के फरमान कोई असर डालते नहीं दिखाई दे रहे हैं,यहां पर खुलेआम प्रत्येक कार्य के लिए सुविधा शुल्क तय कर रखा गया है और तहसील कर्मी खुलेआम तहसील परिसर में किसानों को बुलाकर रकम वसूल की जाती है, जब साक्ष्य सहित इसकी शिकायत तहसीलदार से की जाती है तो कार्रवाई के बजाय वह स्वयं शिकायत की लीपापोती करने में लग जाते हैं और अपने आरोपी को अभय दान देने के लिए हर संभव प्रयास करते देखे जा सकते हैं ऐसा ही एक मामला तहसील लखीमपुर के राजस्व ग्राम लौकिहा में देखने को मिला है,जहां पर तैनात लेखपाल सतीश श्रीवास्तव द्वारा पीड़ित किसान नन्नकू/राजाराम से तहसील परिसर में 2,000 रूपया ले लिया गया और अब 10,000 रूपये की मांग की गई तहसील परिसर मे पैसा लेते वहां पर मौजूद एक मीडिया कर्मी ने वीडियो बना लिया वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ,इसके साथ ही पीड़िता ने जिलाधिकारी खीरी से लिखित शिकायत घूस लेते हुए सीडी लगाकर की जिस पर जिलाधिकारी खीरी ने तहसीलदार सदर को जांच कर रिपोर्ट मांगी थी पर तहसीलदार जगदीश प्रसाद द्वारा पीड़िता को लॉलीपॉप देने की मंशा से आनन-फानन में पीड़िता का बयान तो ले लिया पर आज तक लेखपाल के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे आजिज होकर इस पीड़िता ने मुख्यमंत्री व राज्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन व मंडलायुक्त लखनऊ मंडल को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
तहसीलदार सदर-जगदीश प्रसाद👇
इस संबंध में अब तहसीलदार सदर जगदीश प्रसाद से फोन कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे माल बाबू छुट्टी पर हैं आ जाएं फिर कार्यवाही करवाते हैं सोमवार को लेखपाल को बुलाते हैं आरोपों की पुष्टि होने पर लेखपाल को निलंबित किया जाएगा।
जिलाधिकारी खीरी–9454417558
तहसील सदर लखीमपुर–9454416573
एस. डी. एम–9454416567

रिपोर्ट  मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …