Breaking News

बीगोद-पवित्र धामिर्क स्थल त्रिवेणी धाम मे सुविधाएं का अभाव

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

साथ ही घाट न साफ- सुथरे,न सुरक्षा के लिये लोहे की जंजीरों न होने से दुर्धटना होती रहती

श्रद्धालुओं के लिये सुविधा अभाव परेशानी का सबब बना हुआ

बीगोद— प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल त्रिवेणी धाम अपनी कहानी खुद बया करता है। त्रिवेणी धाम सुविधाएं के अभाव में दूर – दराज से आने वाले श्रद्धालुओं का परेशानी का सामना करना पडता हे। उपखंड का सबसे बडा धामिर्क धाम, तीन नदियों का समावेश व अतिप्राचीन शिव मंदिर होने के बाद , स्थानीय पचायत, विधायक कोष, सांसद कोष सहायता के अभाव मे अछूता है। दूसरा घाट न तो साफ सुथरे नही होने व घाट पर सुरक्षा के लियें लोहे की जंजीरें लगी न होने से श्रद्धालुओं व खासकर छोटे बच्चे को स्नान के दौरान पैर फिसल कर हर समय दुर्धटना होने की सम्भावना बनी रहती। जिसका कोई जवाब दार नहीं है। पूर्व मे भी दुघर्टना से पानी डूबने से महिलाएं , पुरूष , बच्चे अपनी जान गंवा चुके है ।दूसरा मेवाड़ का धामिर्क स्थल त्रिवेणी मे पर्व शिवरात्रि, सोरत मैला, ग्यारस, पितृदोष शांति, तर्पण, कालसर्प दोष निवारण अभिषेक जैसे विभिन्न धार्मिक पर्वों पर धामिर्क कार्य क्रम आयोजित व सम्पन्न होते। श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहती जिसमे विशेष कर महिलाओं को स्नान करने के बाद तैयार होने के लिए सुविधा का अभाव है। पडित हिमांशु शर्मा ने कुछ दिन क्षैत्रीय विधायक को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन अभी तक ध्यान नहीं देने से समस्या ज्यो की त्यो बनी हुई है। स्थानीय लोगों कहना है कि पंचायत प्रशासन को ध्यान देकर त्रिवेणी घाट लोहे जंजीरे , निर्देश बोर्ड लगाकर ,त्रिवेणी स्थल समय- समय सफाई करानी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी सामना के साथ , दुर्घटना व बीमारी फैलने से रोका जा सके।
(संरपंच ने बताया कि त्रिवेणी घाट पर लोहे जंजीर हमारे क्षैत्र मे नही आती ,घाट के लिए मन्दिर कमैटी, समाज के घाट वालों की जिम्मेदारी है व पंचायत क्षैत्र की जगह नहीं है संरपच मुकुंद पुरिया हरजी रायका)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में सहस्त्रचण्डिय 108 कुंडिय महायज्ञ मैं वैदिक मंत्रोचार के साथ में आहुतियां दी

  बीगोद– श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध के तत्वावधान में में आयोजित सहरऋचंणिय 188 …