Breaking News

थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत हुई स्नैचिंग की घटना से सम्बन्धित ₹ 25-25 हजार के ईनामिया 02 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार

थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर पर दिनांक-30.09.2023 को वादिनी ममता तिवारी पत्नी रमेश चन्द्र तिवारी निवासी ग्राम बबुरा थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर बावत पटेहरा नाला के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पर्स छीन लेने तथा जिसमें करीब 14 हजार रुपये नगद, पासबुक व आधार कार्ड था ।

थाना विन्ध्याचल पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-170/2023 धारा 356 भादवि पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा घटना का अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में पुलिस टीमें का गठन किया गया था ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः05.10.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस व थाना विन्ध्याचल की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर के सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया इस दौरान गिरफ्तारी से बचने हेतु शातिर बदमाशों/स्नैचरों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया गया ।

जिसपर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, जिससे शातिर अभियुक्तगण 1.जय प्रकाश गौड़ उर्फ राणा पुत्र झम्मन गौड़ व 2.भोलू गौड़ पुत्र राजू गौड़ निवासीगण अमोई थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को बांये पैर में गोली लगने से घायल हो गये ।

जिन्हे गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय भिजवाया गया, जहाँ अभियुक्तों की स्थिति सामान्य है । पुलिस मुठभेड़ में मौके से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, 02 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद फायर कारतूस तथा लूट का 10500 रूपये बरामद गिया गया । उक्त मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
1.जय प्रकाश गौड़ उर्फ राणा पुत्र झम्मन गौड़ थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ।
2.भोलू गौड़ पुत्र राजू गौड़ निवासीगण अमोई थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ।
पंजीकृत अभियोग —
1. मु0अ0सं0- 173/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0- 174/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
बरामदगी विवरण —
• घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल ।
• 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस ।
• मु0अ0सं0-170/2023 से सम्बन्धित ₹10500/- नगद ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—
• प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल-अरविन्द कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम ।
• प्रभारी निरीक्षक एसओजी-माधव सिंह मय पुलिस टीम ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …