Breaking News

प्रधानमंत्री द्वारा घोषित तीन कृषि कानूनों को रद्द करने पर किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी

 

रिपोर्ट सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

फतेहगंज पश्चिमी- प्रधानमंत्री द्वारा घोषित तीन काले कृषि कानूनों को रद्द करने को पर किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किया और कहां किसानों की एक बड़ी जीत हुई है जवान जय जवान जय किसान।

1-चौधरी सुधीर बालियान नेकहा की कृषि कानून रद्द होने से भंडारण क्षमता सीमित हो जाएगी एक या दो पूंजीपति मनमाने तरीके से खरीद फरोख्त नहीं कर सकते ।

2- कृषि कानून रद्द होने से मंडिया सुचारू रूप से चल सकेंगे छोटा मझोला किसान अपना अनाज मंडी में बेच सकेगा बाजार में औने पौने दामों के से फसल बेचने से निजात मिलेगी।
इश्तियाक अहमद अंसारी तहसील सचिव मीरगंज

3-कृषि कानून रद्द होने से आम आदमी की रोटी पर पूंजी पतियों का कब्जा खत्म हो जाएगा पूंजीपति कम दामों में खरीदकर मनमाने तरीके से नहीं भेज सकेगा क्योंकि भंडारण क्षमता फ्री नहीं होगी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस मतदान जागरूकता स्लोग्न के साथ पैदल मार्च निकालकर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश …