Breaking News

काशतकारो ने किसान दिवस मनाया

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान


बीगोद- क्षैत्र काशतकारो ने 23 दिसंबर को किसान दिवस के रुप में मनाया। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए नीतियों की शुरुआत की इसलिए हर साल उनके सम्मान के रूप में किसान दिवस मनाया जाता है। किसानों ने बैलगाड़ी चलाकर खेत में हल जोतकर, सिचाई आदि किसान दिवस पर समपिर्त किया। किसानों ने आपस मे किसान सम्बंधित जानकारी, उर्वरता, अधिक उत्पादन बढाने, फसलों से सदी से बचाने के लिये जानकारी शेयर की।
(फोटो कैप्सन– किसान दिवस पर बैल गाड़ी का उपयोग करता किसान)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …