Breaking News

विद्यालय विकास हेतु ग्रामीणों के साथ साथ शिक्षक भी आये आगे 86700 रू का दिया सहयोग

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद
राजकीय माध्यमिक विद्यालय मेहता जी का खेड़ा में विकास कार्य हेतु बनाए गए कण कण मण ग्रुप में ग्रामवासियों के साथ साथ शिक्षक भी कंधे से कंधा मिला रहे है ।
संस्था प्रधान हेमंत कुमार मेहता ने बताया कि गोपाल लाल जोशी, कालू सिंह चौहान की प्रेरणा से
विद्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग कार्य हेतु
पूर्व स्टाफ मथुरा लाल जाट ,दुर्गा लाल सुथार, मोतीलाल मीणा ,
रामलाल मीणा,जगदीश प्रसाद मीणा प्रत्येक द्वारा 5100 रू , मदन लाल धाकड़,विमलेश वर्मा , मानसिंह मीणा, महावेर प्रसाद द्वारा 1100 रू
वर्तमान स्टाफ
हेमंत कुमार मेहता प्रधानाध्यापक -5100 , श्याम लाल चतुर्वेदी ,
शंकर लाल खटीक -2100 रू , मुकेश कुमार शर्मा, मोहम्मद उमर छीपा 1100 रू विनोद बैरवा , मुकुंद देशपांडे द्वारा 500 रू
कुल 42400 रू इंटरलॉकिंग के लिए भेट किए ।
इसके अतिरिक्त व्याख्याता पुष्पेन्द्र काबरा द्वारा
-5100 रू मूल्य के पंखे
बद्री लाल धाकड़ ,मदन लाल रेगर द्वारा 10200 रू की नल पाइप लाइन फिटिंग ,जसवंत खटीक ने 7000 रू लागत से पानी की मोटर लगवाई ।
गोपाल लाल जोशी ने मंच निर्माण में 11000, गुप्त दान द्वारा 11000 रू के सहयोग से निर्माण कार्य करवाया ।
इस प्रकार शिक्षको ने विद्यालय विकास हेतु बनाए गए ग्रुप को 86700 रू की सहयोग प्रदान किया ।
इससे पूर्व दानदाताओं द्वारा विद्यालय में प्रदीप बापना,सुनील सेन द्वारा लगभग 1 लाख की लागत से सप्तरंग जल मंदिर , अमृत फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा 1 लाख से अधिक का सरस्वती मंच का निर्माण करवाया जा चुका है ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …