Breaking News

आसरा आवास के लोगों के साथ डॉ संपूर्णानंद मल ने मार्ग अवरुद्ध किया

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। सड़क के किनारे गुजर-बसर कर रहे बसफोड़ जाति के लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा छत मुहैया कराने के लिए आसरा योजना के तहत लोगों को आवास दिया गया बीते कई वर्षों से मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में आसरा कॉलोनी में बने मकानों में गुजर बसर कर रहे हैं लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण यह लोग जीवन जीने के लिए मजबूर है इसके साथ ही बीते 26 सितंबर को इनके घरों की बिजली काट दिया गया सभी के घरों में अंधेरा छा गया इसके पहले आसरा आवास में दूर व्यवस्था को लेकर शिक्षाविद और समाजसेवी डॉ संपूर्णानंद मल ने मानव अधिकार आयोग मुख्यमंत्री जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को इस संबंध में पत्र व्यवहार कर जानकारी भी दी लेकिन किसी तरह का कोई पहल नहीं हुई बल्कि 26 सितंबर को इन लोगों के घरों के बिजली को भी काट दिया गया इसे विवश होकर आज समाजसेवी व शिक्षाविद डॉ संपूर्णानंद मल की अगुवाई में गोरखपुर का मेडिकल रोड के एयरटेल सिम चौराहे का मार्ग और युद्ध कर विरोध दर्ज कराने लगे मार्ग और उसकी सूचना से जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया लेकिन वहीं डॉ संपूर्णानंद ने इन लोगों की बिजली और पानी की व्यवस्था को ठीक कराने पर अड़े रहे और वही सत्याग्रह शुरू कर दिया।
मामले की जानकारी होने पर अपर नगर मजिस्ट्रेट विनय पांडे आसरा आवास कॉलोनी पहुंचकर पूरा जायजा लिया लोगों से बात कर उन्होंने कहा कि साफ-सफाई की व्यवस्था तत्काल करा दी जाएगी और जहां तक बिजली की बात है नियमानुसार दुरुस्त करा दिया जाएगा।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …