Breaking News

बी0एड0 विधार्थियो ने नुक्कड़, नाटक द्वारा किया छात्राओं को जागरूक

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज, गोरखपुर के बी0एड0 छात्राआध्यापकों द्वारा गोरखपुर जनपद में स्थित बरही ग्राम के श्रीमती जुगुन राज कुवॅरी कन्या जूनियर हाईस्कूल में एक स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता अभियान चला कर छात्राओं के साथ-साथ ग्रामवासियों को भी प्रेरक संदेश दिया गया। बी0एड0 शिक्षक प्रशिक्षुओं ने एक नुक्कड़ नाटक के द्वारा छात्राओं को मासिक धर्म में बरती जाने वाली सावधानी, साफ-सफाई, स्वास्थ्य, पोषाहार एवं मासिक चक्र की सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी दिया। नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ आपसी वार्तालाप एवं प्रश्न सत्र द्वारा छात्राओं की किशोर-वय की उलझनों एवं उनसे जुड़ी व्यक्तिगत समस्याओं को बी0एड0 की छात्राध्यापिकाओं द्वारा समझने एवं सुलझानें का प्रयास किया गया। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन में विद्यालय के प्रबन्धक श्री शिवेन्द्र विक्रम सिंह जी एवं प्राधानाचार्या श्रीमती पुनीता श्रीवास्तवा का सराहनीय यागदान रहा। कार्यक्रम का आयोजन बी0एड0 विभाग की विभागाध्यक्षा डाॅ0 रेखा रानी मिश्रा ने किया जिसमें डाॅ0 सुषमा श्रीवास्तव, श्रीमती मोनी जेवियर एवं श्री जिलाजीत का सक्रिय एवं अमूल्य सहयोग मिला। विद्यालय के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्या के साथ-साथ समस्त सह-अध्यापकों ने भी बी0एड0 विद्यार्थियों के इस उद्देश्यपूर्ण अभियान की जमकर तारीफ की और कहा कि स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई कई तरह की बीमारियों से बचाती है। बी0एड0 विद्यार्थियों अंजली, भव्या, ज्योति, प्राची, हरिओम, रंजीव एवं उनकी पूरी टीम के अथक परीश्रम से अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अन्त में स्कूली छात्राओं को महाविद्यालय की बी0एड0 छात्राध्यापिकाओं द्वारा साबुन, सेनेटाइजर, सेनेटरी पैड एवं खाद्य सामग्री वितरित किया गया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …