Breaking News

डिस्ट्रिक्ट साइंस क्लब द्वारा किया गया ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन, डॉक्टरों ने किया हिस्सा

 

रिपोर्ट सिद्धार्थ तिवारी IBN NEWS फ़िरोज़ाबाद

आज डिस्ट्रिक्ट साइंस क्लब द्वारा ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सभी प्रमुख डॉक्टर, अध्यापक, छात्र,समाजसेवी आदि सभी लोंगो ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग का आयोजन डॉक्टरों की सलाह लेने के किया गया आज कल कोविड 19 का प्रकोप पूरे भारत वर्ष में चल रहा है उसी के लक्षण , बचाव जैसी समस्त जानकारी के लिए हुई जिसमें वरिष्ठ डॉक्टर अमित गर्ग ने बताया कि सबसे पहली बात ये है कि लोंगो को मास्क का प्रयोग तो हर समय करना चाहिए और अपने हाथों को भी सेनेटाइजर करते रहे

और अभी किसी से भी मिलने से परहेज करें और किसी लक्षण की जानकारी होने पर अपने डॉक्टर से जानकारी ले। खुद अपने हिसाब से मेडिसिन न ले,व्यक्ति खुद ही मेडिसिन ले लेते हैं ये गलत है इससे आपको पता नही चलता कि किस समय कौंन सी एंटीबायोटिक लेने की जरूरत है इसके लिए व्यक्ति को परामर्श लेनी की जरूरत है, उसके बाद डॉक्टर निमित गुप्ता ने बताया कि किसी भी लक्षण की जानकारी होने पर खुद को होम क़वारन्टीन हों,

 

और अपना चेकप कराए जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन लेवल चेक कराएं फिलहाल ऑक्सीजन लेवल यदि 90 तक है तो घबराने की कोई दिक्कत नहीं है उससे कम होने पर आप चिकित्सक से सलाह लेकर हॉस्पिटल में जाकर अपना इलाज करवा सकते हैं।

 

डिस्ट्रिक्ट साइंस क्लब के डायरेक्टर ने बताया कि ये आयोजन पहली बार किया गया है और इतना सफलता पूर्वक होने से इसका आयोजन आगे भी किया जाएगा और उन्होंने सभी डॉक्टरों को मीटिंग में समय देने के लिए शुक्रिया अदा किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …