Breaking News

डीएम ने हर घर नल, पेयजल परियोजना का किया निरीक्षण, संबंधित को दिया आवश्यक निर्देश

 

जल से जल्द सभी कार्यो को पूरा करे, जिससे 63 गांवों में पेजयल मिल सके- डीएम

डीएम ने सचिव मुकेश गौतम को विद्यालय में खेल खुद मैदान व बच्चों की सामग्री जल्द उपलब्ध कराएं जाने का दिया गया निर्देश

मीरजापुर। हर घर नल पेयजल परियोजना के तहत बन रहे हिनौता गांव निर्मित इंटेक वेल पंप हाउस का निरीक्षण कर कमियां पाने पर संबधित को दिया आवश्यक निर्देश। गुरुवार को सर्वप्रथम जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का ग्राम जंसवा गेट पर रोजगार सेवक महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पंचायत भवन पहुंचकर पंचायतमित्र रामपट्टी देवी से कंप्यूटर चलवाकर वेब साइड से किए गए भुगतान का निरीक्षण किया उसके बाद पंचायत भवन से सटे हुए प्राथमिक विद्यालय जसवा पहुंची जहां पर बच्चो से वार्ता कर, मिड डे मील में बन रहे भोजन की जानकारी ली वही विद्यालय पर तैनात शिक्षक से वहां की विधिवत जानकारी लेते हुए सचिव मुकेश गौतम को विद्यालय का सुंदरीकरण व विद्यालय में कोई भी सामग्री कमी न हो इसके लिए निर्देशित किया।

उसी दौरान
हर घर नल पेयजल परियोजना पर निर्मित इंटेक वेल पंप हाउस पहुंची जहां एक पंप चालू देख अभियंता राजेश कुमार को सभी पंप चालू करके नवंबर माह तक हर हाल में सभी 63 गांव में पानी पहुंचाने का निर्देशित किया।वही परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज मिश्रा द्वारा एक पंप से सिर्फ पांच गांव को पानी आपूर्ति की जा रही देख जिलाधिकारी नाराज हुई।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन संबंधित को बताया हर हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के महत्वपूर्ण योजना का शिलान्याश नवंबर माह में हो जाना चाहिए मैं पुनः जांच करने आऊंगी, उसके बाद ही आपका शेष भुगतान होगा।

इसके बाद ग्राम लतीफपुर में स्थित वाटर फिल्टर प्लांट पहुंची जहां पेयजल परियोजना का विधिवत जानकारी लेते हुए, बताया की कार्य में तेजी लाए और प्रतिदिन प्रयोगशाला में पानी की गुणवत्ता की जांच की जाए जिसका विवरण अभिलेख पर दर्ज हो उसकी भी जांच की जाएगी तदपश्चात ही कार्यदाई संस्था का शेष भुगतान किया जाएगा। इस माह तक सभी 63 गांव में पानी पहुंच सके साथ ही सभी विद्यालय, गौशाला, आंगनवाड़ी, एन एम सेंटर पर हर हाल में पानी की कनेक्शन अंदर और बाहर दोनों तरफ दे ताकि वहां पर किसी प्रकार की पानी की समस्या न उतपन्न न हो। इस दौरान नामांमी गंगे अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, प्रमोद तिवारी, ऐई श्यामवचन सिंह, जेई चंद्रभूषण यादव, सहायक अभियंता एस बी सिंह, ओम प्रकाश, मनोज राय सहित प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …