Breaking News

नर्मदा पेयजल को लेकर जिला कलेक्टर ने संघर्ष समिति व अधिकारियों की ली बैठक

 

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :- स्थानीय उपखंड कार्यालय में नर्मदा प्रोजेक्ट को लेकर नर्मदा कमेटी की बैठक जिला कलेक्टर नर्मिता वृष्णि की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने भीनमाल शहर को 30 जून माह तक पानी देने का आश्वासन दिया है। बैठक में जिला कलेक्टर ने नर्मदा ईआर प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

बैठक में शेखर व्यास ने कहा कि नर्मदा पेयजल की मांग को लेकर नर्मदा संघर्ष समिति ने पिछले दिनों आंदोलन भी किया था। उस दौरान मार्च तक पानी देने की बात कही गई थी। उन्होंने निजी पेयजल टैंकरो की दर निर्धारित करने की बात कही।

दिनेश दवे ने कहा कि नर्मदा अधिकारियों ने पहले तो पानी देने का वादा दिसंबर में किया था। इसके बाद मार्च और अब जून तक देने की बात कहकर बार बार बयान बदल रहे हैं। ओमप्रकाश माहेश्वरी ने अधिकारियों से जल्द से जल्द पानी देने के लिए कार्य की गति बढ़ाने की बात कही। सांवलाराम परमार ने कहा कि शहर को 7 लाख लीटर पानी दिया जाएगा लेकिन स्टोर क्षमता कम होने से बाकी पानी बालसमंद बांध में छोड़ा जा सकता है। इससे जल स्त्रोत में पानी बढ़ेगा।

बैठक में उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी, विकास अधिकारी हरिकेश मीणा, नर्मदा प्रोजेक्ट अधिक्षण अभियंता एससी कांतीलाल कांत, अधिशाषी अभियंता हरिराम चौधरी, अशोक सेठ, सुरेश विश्नोई उपस्थित

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

डमी वॉलंटियर्स को भेज चेक पॉइंट्स का किया जाएगा निरक्षण:लोकसभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आदर्श आचार …