Breaking News

क्रिकेट के मैच तीसरे दिन रोमांचक मैच रहे

 

दर्शको ने हुटिंग कर नागौरी लोहार क्रिकेट प्रतियोगिता का आनंद लिया

बीगोद– कस्बे के नंदराय छात्रावास खेल मैदान में प्रदेश स्तरीय नागौरी लोहार क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरा दिन मैच रोमांचक रहे दर्शको ने हुटिंग, मौज मस्ती कर भरपूर आंदन लिया।

क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम दिन पाली वर्सेज बूंदी में विजेता बूंदी 13 रन से रही व भैरूपुरा वर्सेस जावेद में 62 रन से विजेता भैरूपुरा रही व भीलवाड़ा वर्सेज नागौर में 4 विकेट से नीमच विजेता रही व नीमच वर्सेज पाटन में 20 रन से नीमच विजेता रही व चित्तौड़गढ़ वर्सेज जावद मे 42 रन से चित्तौड़गढ़ विजेता रही व कडरा एमपी वर्सेज जोधपुर में 13 रन से जोधपुर विजेता रही।

दूसरे दिन खेले गए क्रिकेट मैच आरोली वर्सेज चित्तौड़गढ़ में आठ विकेट से चित्तौड़गढ़ विजेता रही व सोजत वर्सेस बीगोद में विजेता 13 रन से सोजत रही व कोटा ईलेवन वर्सेज बिगोद सी मे विजेता 19 रन से सोजत रही व बिजोलिया वर्सेस बिगोद मैं 6 विकेट से बिगोद विजेता रही व सोफर वर्सेस बूंदपुरा मे 9 विकेट से बूंदपुरा विजेता रही व तीसरे दिन क्रिकेट मैच में बीगोद वर्सेस बीकानेर में 10 विकेट से विजेता बीकानेर रही व चित्तौड़गढ़ वर्सेस भेरूपुरा में विजेता 95 रन से चित्तौड़ गढ़ रही व नीमच वर्सेज सोजत में 95 रन से नीमच विजेता रही।

मंगलवार को मैच के दौरान पूर्व जिला प्रमुख कहैन्या लाल धाकड़ ,सत्तू सालवी, देवा रेबारी शिरकत कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ायेगे। प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बुधवार को होगा जिस दौरान विजेता टीम को ₹21000 व उपविजेता टीम को ₹11000 मेडल ट्रॉफी पुरस्कार अतिथियो द्वारा दिया जाएगा।

इस मैच के आयोजन में सदर सद्दाम हुसैन नायब सदर सोनू नागोरी, सद्दाम हुसैन फुरकान नागौरी अब्बास नागौरी सदीक नागोरी रफीक नागोरी असलम नागोरी रहमान नागोरी इकबाल नागोरी फिरोज सदीक नासिर आदि कार्यकर्ता लगे हुए हैं। (फोटो कैप्शन- नंदराय छात्रावास खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता खेलते खिलाड़ी व मौजूद दर्शक)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …