Breaking News

श्री श्रीयादे माता की जयंती धूमधाम से मनाई

 

इस दौरान मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकली जिसमें समाज बंधु नाचते गाते यादे मां के जयकारे लगाते चल रहे थे

बीगोद– कस्बे में भक्त शिरोमणि यादे मां जयंती पर्व हर्षोल्लास उमंग उत्साह के साथ मनाया गया । जयंती को लेकर बालाजी चौक हनुमानजी के समक्ष महा आरती, पूजा अर्चना कर जयकारे के साथ जंयती की शुरूवात की गयी ।

जो शोभा यात्रा सदर बाजार, मेन बस स्टैंड, चमन चौराहा, पुलिस थाना, रीको एरिया होते हुए त्रिवेणी संगम पहुंची ।इस दौरान समाज बंधु ढोल की थाप पर नाचते गाते भक्त शिरोमणि श्री मां यादे के जयकारे लगाते चल रहे।

इस दौरान मार्गो में पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया। शोभायात्रा में मां यादे तस्वीर फूलों से सुसज्जित आकर्षित लग रही थी। शोभा यात्रा मेवाड़ के प्रसिद्ध त्रिवेणी धाम पहुंचने परआम चोकला प्रजापति समाज नृत्य कर भक्त शिरोमणि श्री यादे मां की आरती पूजा अर्चना की गई ।

त्रिवैणी धाम पर प्रजापति समाज के भव्य मंदिर पर विराजमान मां श्रीयादेl माता के मंदिर पर हजारों लोग जुलूस में उपस्थित होकर ध्वज की बोली लगी जो सिंगोली निवासी रामचंद्र द्वारा बोली ली गयी।

इस कार्यक्रम में शंकर जी , कुका जी बालकिशन जी ,सीताराम जी ,हरि जी, कैलाश जी ,कालू जी, मुकेश जी अनिल , राजकुमार , मदनलाल नारायण लाल ,प्रह्लाद , किशन आदि मौजूद थे।
(फोटो कैप्शन-
1- श्री यादे मां जयंती से पूर्व बालाजी चौक मैं महाआरती करते समाज बंधु
2- शोभायात्रा के दौ रान नाचते गाते)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …