Breaking News

उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशानुसार ध्वनि प्रदूषण नियम-2000 का कड़ाई से अनुपालन कराने और देश के विभिन्न हिस्सों में घटी साम्प्रदायिक घटनाओं के दृष्टिगत जनपद की शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु धर्मगुरुओं व जनपद के सभ्रांत नागरिकों के साथ जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुयी बैठक

Ibn24×7news
महराजगंज
उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशानुसार ध्वनि प्रदूषण नियम-2000 का कड़ाई से अनुपालन कराने और देश के विभिन्न हिस्सों में घटी साम्प्रदायिक घटनाओं के दृष्टिगत जनपद की शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु धर्मगुरुओं व जनपद के सभ्रांत नागरिकों के साथ जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार ध्वनि प्रदूषण संबंधी मानकों के पूर्ण पालन करने का आश्वासन दोनों धर्मों के धर्मगुरुओं द्वारा दिया गया है और इस संदर्भ में प्रशासन के साथ निरंतर सहयोग भी किया जा रहा है, जिसके लिए प्रशासन उनका आभारी है। ध्वनि प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। इसलिए धर्मस्थल हो या घर हमे तय मानकों का पालन करना चाहिये और लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में देश के विभिन्न स्थानों पर घाटी साम्प्रदायिक घटनाओं व ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण को लेकर भी सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अनेक बाते की जा रही हैं और चिंता की बात यह है कि इनमें अधिकांश अफवाह हैं। इसलिये सोशल मीडिया को लेकर हमे दोनों धर्मो के युवाओं पर सतर्क निगाह रखने और उन्हें जगरुक करने की जरूरत है, ताकि वे किसी बहकावें में न आयें। जिलाधिकारी महोदय ने दोनों धर्मों के धर्मगुरुओं से अनुरोध किया कि वे धार्मिक स्थल से लोगों को बहकावे में न आने और भाईचारे के साथ रहने की अपील करते रहें, ताकि जनपद का माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।जिलाधिकारी ने आगे कहा कि धर्मस्थलों पर तय मानकों के अनुसार लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति संबंधित एसडीएम से ले लें। उन्होंने सभी एसडीएम को 4-5 दिन के भीतर नियमानुसार अनुमति प्रदान करने का निर्देश दिया।पुलिस अधीक्षक ने पुलिस व प्रशासन में विश्वास व्यक्त करने लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में आपसी भाईचारा मजबूत है, लेकिन सोशल मीडिया पर कड़ी निगाह रखने और इस संदर्भ में नवयुवकों को गाइड करने की आवश्यकता है कि वे अफवाहों पर भरोसा करने के बजाय अपने आस-पास के लोगों पर भरोसा करें। कहा कि पुलिस व प्रशासन आपकी सहायता और सुरक्षा के लिए हैं, इसलिए कोई संवेदनशील जानकारी मिलती है, तो उसे तुरंत पुलिस से साझा करें, ताकि किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी डॉ अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सक्रिय सहयोग के सभी धर्मगुरुओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि धर्मस्थल के साथ-साथ किसी भी परिसर में ध्वनि प्रदूषण नियम का पालन करना सबका दायित्व है। इसलिये नियमानुसार किसी परिसर में लाउडस्पीकर लगाने के लिए संबंधित एसडीएम से अनुमति प्राप्त कर लें।बैठक का संचालन शमशुल हुदा ने किया।बैठक में मा. नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, जॉइंट मजिस्ट्रेट साई तेजा नीलम, अपर उपजिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा व दोनों धर्मों के धर्मगुरु व सभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …