Breaking News

बिग ब्रेकिंग मझौलिया (बिहार) : मझौलिया थाना के सामने चली गोली जिसमे एक घायल ,मामला रंगदारी का बताया जा रहा हैं

मझौलिया थाना के सामने चली गोली जिसमे एक घायल ,मामला रंगदारी का बताया जा रहा हैं
मझौलिया थाना के सामने भगवती ट्रेडर्स के मालिक रविन्द्र कुशवाहा जून 2018 को फोन  से 25 लाख की रंगदारी मांगी गई थी, जिसके बाद थाने में आवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई ,आज दिनांक 26/10/2018 को सुबह 9 बजकर 8 मिनट पर दो व्हाईट अपाची  बाइक पर सवार चार अपराधी में सवार  पिछले बाइक पर काला रंग का शर्ट पैंट मुंह बंधा हुआ अपराधी में थाना गेट के सामने भगवती ट्रेडर्स के मालिक रविंद्र कुमार कुशवाहा को समझ कर उनका स्टाफ शिवमंगल मांझी का पुत्र बीगू माझी 50 वर्ष को दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की गोली कीच  करने पर दूसरा फायरिंग की गोली मजदूर के सुतार में लगे स्थानीय पीएचसी ने प्राथमिक उपचार के बाद गोली निकालने के लिए एमजेके अस्पताल बेतिया भेज दी है|
बताया जाता है कि लगभग 2 माह पहले सीमेंट व्यवसाई की दुकान में एक पर्ची लटका कर रंगदारी की मांग की गई थी उसके बाद में पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर आरक्षी अधीक्षक महोदय के पास रविंद्र कुशवाह आवेदन दिए और प्राथमिकी दर्ज हुआ उसके बाद दूसरी बार भी लेवि मांगा गया था पुलिस की शिथिलता के कारण कोई जांच नहीं हुआ जिसका कारण हुआ कि दिनदहाड़े अपराधियों ने बेखौफ होकर गोली मार मार दी जिससे मझौलिया में पुलिस के खिलाफ लोगों का काफी आक्रोश व्यवसायियों में दहशत का माहौल है,
जिसके कारण पूरे मझौलिया बाजार में व्यवसाइयों ने टायर जला कर बाजार के साथ आवागमन बंद किया, और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। ईस घटना को लेकर राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द मुखिया ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा की मझौलिया थाना प्रभारी छेत्र में अमन चैन कायम करने में असफल साबित हो रहे है, आये दिन छेत्र में हत्याए हो रही हैं, बाईक चोर तथा रुपये लूटने वाले हावी हैं लेकिन पुलिस प्रशासन कुछ कार्यवाही नही कर पा रही हैं, उन्होंने थाना प्रभारी को हटाने की मांग की जिला पुलिस कप्तान जयंत कांत से की।ईधर भगवती सीमेंट ट्रेडर्स का सी सी फोतेज थाना अधिकारियों द्वारा जांच करने के बाद उसमें एक बिना नम्बर के  ग्लैमर बाईक पर दो सवार फायरिंग कर भागते दिखे, जिसकी पहचान पुलिस द्वारा की जा रही हैं, मौके पर पहुचे एस डी पी ओ सदर पंकज रावत ने बताया की घायल बिग मांझी को एक गोली कमर के नीचे लगी है |
जिसे चिकित्सको द्वारा निकालने का प्रयास किया जा रहा हैं उन्होंने बताया कि बाइक सवार अपराधी गोली मार हरि पकड़ी रोड से भागने में सफल रहे हालांकि पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया था लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे बताया जाता है कि लगभग 2 महीने पूर्व भगवती सीमेंट के मालिक रविन्द्र कुशवाहा के नाम से जय महाकाल अपराधी गट द्वारा 25 लाख की लेवि की मांग करते हुए दो दो बार पेट्रोल पंप के समीप उनके निवास पर पर्चा चिपकाया गया था,जिसको लेकर उन्होंने जिला पुलिस कप्तान जयंत कांत से भी शिकायत की थीं बताया जाता है कि अपराधियों ने उनके मोबाइल नो पर फ़ोन कर रंगदारी की मांग की थी  इतना होने के बाद भी पुलिस द्वारा इसे गंभीरता ने नही लिया गया|
इसका परिणाम यह निकला कि बेखौफ अपराधियो ने बुलंद हौशलों के साथ आज दिन दहाड़े थाना के ठीक सामने भगवती सीमेंट ट्रेडर्स दुकान पर गोली चलाई गई जिसका शिकार दुकान में काम करने वाला गरीब मजदूर बिगू मांझी हुआ, हालांकि अपराधी दुकान मालिक रविन्द्र कुशवाहा को मारने आये थे गोली को आवाज सुनते ही सभी थाना कर्मी एवम बाजार वाशी घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े तबतक अपराधी भाग गए ईस सनसनीखेज वारदात को लेकर पूरे इलाक़े के दहशत का माहौल है तथा व्यवसाईयों की सुरक्षा व्यवस्था खतरे में दिखाई दे रही हैं थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया की बहुत जल्द अपराधियों का पता लगा कर उनको सलाख़ों के पीछे भेज दिया जाएगा|

रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज अयोध्या राम मंदिर: तीसरी मंजिल से रामलला के ललाट पर उतरेंगी सूर्य किरणें

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें …