Breaking News

बगहा:-अनुमंडल पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया आगामी छठ महापर्व को लेकर समस्त छठ घाटों का किया निरीक्षण

बगहा:-अनुमंडल पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया आगामी छठ महापर्व को लेकर समस्त छठ घाटों का किया निरीक्षण
बगहा :- आगामी पर्व लोक आस्था का सुप्रसिद्ध पर्व छठ की तैयारी को लेकर सभी घाटों का निरीक्षण जा रहा हैं। इसी क्रम में सोमवार की दोपहर बगहा अनुमंडल पदाधिकारी घनश्याम मीणा,पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता,बगहा एक बीडीओ शशिभूषण सुमन,बगहा दो बीडीओ प्रणव कुमार गिरी, बगहा एक अंचलाधिकारी उदय शंकर मिश्रा,बगहा दो अंचलाधिकारी राकेश कुमार सहित नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम,उपसभापति जितेंद्र राव के साथ नगर परिषद के तमाम छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।बगहा नगर परिषद के कालीघाट, नरैनापुर,डूमवलिया, शास्त्रीनगर, गोड़ियापट्टी, बच्चा बाबू,दीनदयाल नगर,रत्नमाला गड़क नदी के किनारे बनने वाले सभी घाटों के निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री मीणा व एसपी श्री गुप्ता ने नगर परिषद के तमाम जगहों पर लगने वाले छठ घाट को सुरक्षित स्थल चिन्हित करते हुए कहा कि हर हाल में सभी घाटों की सफाई कराया जाये ।गड़क नदी के पानी की गहराई को ध्यान में रखकर पानी में चारो तरफ बांस या तार का घेरा लगाया जाये। जिससे छठ व्रतियों या उनके परिजन सुरक्षित रहे।
छठ व्रतियों को स्नान के दौरान पानी में डूबने की आशंका को देखते हुए ऐसा करना आवश्यक होता है।साथ ही जहां नदी या तलाब में पानी नही हो वहां पानी भरा जाए।जिससे व्रतियों को परेशानी न हो। घाट की तरफ जाने वाले रास्ते को बराबर करने का दिशा-निर्देश दिये।वही सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम व उपसभापति जितेंद्र राव ने नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षदों को सभी घाटों के किनारे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने को कहा। छठ पर्व के आने के पहले ही सफाई का पूरा ध्यान रखने का दिशा-निर्देश दिया हैं।सभी घाटों पर स्वच्छता बनाये रखने की सख्त हितायत दी हैं।मौके परवार्ड पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति के सदस्य जुगनू आलम वार्ड प्रतिनिधि मोहम्मद गयासुदिन,डॉ0 राजू सिंह,सुमन कुमार यादव,मोहमद मोबिन अंसारी सहित सभी जगहों के स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …