Breaking News

एक सुलझा हुआ रहस्य- पुस्तक का हुआ लोकार्पण

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर ।उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ द्वारा प्रकाशित साहित्यकार अमित कुमार की विज्ञान कथा संग्रह ‘एक सुलझा हुआ रहस्य’ का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शैलेश शुक्ल ने मंच पर उपस्थित अतिथियों से लोगों को परिचित कराया। अनामिका, सरिता रावत, उषा प्रकाश, सामाजिक कार्यकर्ता सीमा गौतम, एडवोकेट बृजेश्वर निषाद, सामाजिक कार्यकर्ता उमेश भाष्कर, सामाजिक कार्यकर्ता सुखदेव प्रसाद ने अतिथियों को बुके/पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के संचालक शैलेश शुक्ल ने अपने वक्तव्य में कहा अमित कुमार की विविध विषयों पर 10 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

 

यह उनकी 11वीं पुस्तक तथा दूसरा विज्ञान कथा संग्रह है। गोरखपुर जोन के ए.डी.जी. बतौर मुख्य अतिथि अखिल कुमार ने अमित की कहानियों के संबंध में उनसे हुए मुलाकातों के बारे में बताते हुए बताया कि जब मैंने उनकी कहानी ‘एक सुलझा हुआ रहस्य’ जो बैंक डकैती पर केंद्रित है, पढ़ी, तो उसे पढ़ता चला गया। कहानी के बारे में रामदेव शुक्ल ने अपने वक्तव्य में बताया कि दुनिया में कई ऐसे कथाकार हुए हैं जिन्होंने विज्ञान कथायें लिखी हैं- जैसे एच.जी.वेल्स आदि। उन्होंने औद्योगिक क्रांति से लेकर साम्यवाद तक के विज्ञान कथाओं का जिक्र किया है।कार्यक्रम में बृजेश्वर निषाद, हरि शरण गौतम, ध्रुव प्रसाद बौद्ध, रवींद्र मोहन त्रिपाठी, वेद प्रकाश, आज्ञा प्रसाद द्विवेदी, अनामिका, सीमा गौतम, प्रमोद श्रीवास्तव, पवन कुमार, डॉ. राकेश भारती आदि उपस्थित थे।

About IBN NEWS

Check Also

पुलिस मतदान जागरूकता स्लोग्न के साथ पैदल मार्च निकालकर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश …