Breaking News

त्रिवैणी भोलेनाथ की आज शाही शिवदरबार निकलेगा शोभायात्रा के साथ करेंगे नगर भ्रमण

51 ढोल नगाडे की धून शोभायात्रा तोपो व ड्रोन से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा

महाशिवरात्रि के दूसरे दिन एक दिवसीय सौरत तहत विविध कार्यक्रम के आयोजन

बीगोद—त्रिवैणी संगम से शनिवार को सुबह भोलेनाथ शाही सवारी के मार्गो से भ्रमण को निकलेगें। जिसको लेकर लोगों में अपार उत्साह है। इस दौरान मंदिर परिसर को विद्युत साज सज्जा कर केसरिया झंडा से मार्गो को सजाया गया । महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर शनिवार सुबह 8 बजे भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार कर, पूजा अर्चना, आरती अखंड हवन के बाद नगर भ्रमण को लेकर भोलेनाथ मंदिर से शोभायात्रा निकलेगी जो त्रिवेणी महादेव से होटल, मैन सर्कल, जोजवा चौराहा, मंडी होते हुए पुनः त्रिवैणी महादेव मंदिर पहुचेगी। भ्रमण के दौरान 51 ढोल नगाड़े डीजे की धुन , सांझ ,घंटी, शख, डमरु, बड़ा घंटा ,त्रिकोण घंटी ,घोड़े, बग्गी, शहनाई वादक, मस्क बाजा, झांकियां ,ध्वज प्रदर्शनी, अघोरी मंडल, अखाड़े प्रदर्शन ,रथ ,गुलाल मंडली ,तोपे, ड्रोन पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया जायेगा। इस दौरान भक्तजन भगवा पोशाक पहनकर तीन कतार नाचते गाते भोलेनाथ जयकारे लगाते निकलेगे। शोभा यात्रा का जुलूस पुणे त्रिवेणी महादेव मंदिर पहुंचने पर घाट पर दीपोत्सव कर ,भव्य आतिशबाजी व महाआरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया जायेगा। रात्रि को निर्गुण भजन संध्या कलाकारों द्वारा की जायेगी।
( फोटो कैप्शन-
1- एक दिवसीय मेले को लेकर लेकर डोलरे
2- भोलेनाथ मंन्दिर का दृश्य)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में सहस्त्रचण्डिय 108 कुंडिय महायज्ञ मैं वैदिक मंत्रोचार के साथ में आहुतियां दी

  बीगोद– श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध के तत्वावधान में में आयोजित सहरऋचंणिय 188 …