Breaking News

बीगोद- उधोग विभाग की करोड़ों की जमीन पर हुआ अतिक्रमण

बीगोद– कस्बे के भीलवाड़ा रोड मार्ग पर सहायक अभियंता अजमेर विधुत वितरण निगम बीगोद कार्यालय व जलदाय विभाग कार्यालय के बीच वर्षों से पडी उधोग विभाग की जमीन पर अतिक्रमी काबिज होने के
दौरान विभाग के अधिकारियों की अनदेखी का फायदा उठाकर बजरी, पत्थर डालकर काबिज हो रहे लेकिन उधोग विभाग के अधिकारी अतिक्रमी को हटाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है। जानकर भी अनजान बन बैठे हैं उक्त भूमि नेशनल हाईवे पर स्थित है जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में है ग्राम वासियों की मांग है कि उक्त भूमि से अविलंब अतिक्रमण हटाकर चारदीवारी कर उद्योग विभाग अपना संपत्ति होने का बोर्ड लगाएं एवं किसी तरह का उद्योग स्थापित करें । पूर्व में भी उद्योग विभाग द्वारा यहां लोहे का डिपो संचालित था जिससे बीगोद ग्राम में लोहे का काम करने वालों को सरकारी दर पर लोहे का माल उपलब्ध कराया जाता था।

(सर मे दो तीन महीने से से जॉइनिंग किया है। अभी महोत्सव मे लग रहा हूँ जानकारी व पूछकर करके अभी बताता हू। चरण दास बैरवा इंडस्ट्री इंस्पेक्टर)

 

(फोटो कैप्सन– उधोग विभाग की सरकारी भूमि पर अतिक्रमी द्वारा डाले गये बजरी व पत्थर के ढेर)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में सहस्त्रचण्डिय 108 कुंडिय महायज्ञ मैं वैदिक मंत्रोचार के साथ में आहुतियां दी

  बीगोद– श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध के तत्वावधान में में आयोजित सहरऋचंणिय 188 …