Breaking News

बीगोद के सहकारी समिति मे 10 वार्ड मे निर्विरोध निर्वाचित हुए और 2 वार्ड पर पर होगा चुनाव

 

2 वार्ड का चुनाव 5 दिसंबर व सहकारी समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव 6 दिसंबर को

बीगोद– कस्बे में सहकारी समिति के चुनाव नामांकन दाखिल कर वार्ड सदस्यों ने किया जिस दौरान तीन संतान व अनपढ वाले फार्म नही भर पाये। 11वर्ष बाद हो रहे सहकारी समिति के चुनाव।

चुनाव अधिकारी दिनेश यादव ने बताया कि नामांकन के बाद 10 वार्ड के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि वार्ड नंबर आठ मे रामनिवास वर्मो वर्सेज अब्दुल व्हाब और वार्ड नंबर 7 में अब्दुल कयूम वर्सेज धर्मराज मेवाडा प्रत्याशी के बीच मुकाबला 5 दिसम्बर को होगा व 6 दिसम्बर को समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।

जिसको चुनाव की तैयारियां , चिन्ह आंवटित होगा समिति में 308 ऋणी सदस्य व 107 अऋणी सदस्य है। वार्ड व अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव रोमांचक होंगे।

इस दौरान समिति व्यवस्थापक सत्य नारायण गुर्जर ,श्याम लाल सेन, मोहम्मद असलम नागौरी, हमीद नागौरी , जमना लाल कुमावत, लादू लाल कुमावत, रामनिवास वर्मा, श्याम लाल सुथार आदि मौजूद थे।

( फोटो कैप्शन- सहकारी समिति चुनाव को लेकर चहलपहल रही) फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …