Breaking News

नवरात्रि पर किया विशेष श्रृंगार व आरती

फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग


मां के दरबार में मन्नत व धोक लगाने से लकवे की बीमारी ईलाज होता

बिगोद— क्षैत्र के प्रसिद्ध बाण माता मन्दिर में नवरात्रि को लेकर प्रतिदिन विशेष श्रृंगार कर व आरती कर सुख समृद्धि की कामना कर भक्त जन । मंदिर पुजारी ने बताया कि बाण माता मंदिर चमत्कारी मूर्ति के दर्शन धोक व मन्नत मांगने , परिक्रमा करने से पैरालिसिस की बीमारी ईलाज होता। नवरात्रि अवसर पर मन्दिर मे प्रतिदिन सुबह 5 बजे मंगला आरती व 9 बजे श्रृंगार आरती, मध्यान्ह 12 बजे, अपराह सांयकाल 4 बजे ,सांयकाल 6 बजे व शयन, रात्रि को 9 बजे प्रतिदिन आरती हो रही। सुबह से शाम मन्दिर मे दर्शन करने वालों का ताता लगा रहता।
(फोटो कैप्सन– नवरात्रा मे श्रृंगारित बाणमाता)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में सहस्त्रचण्डिय 108 कुंडिय महायज्ञ मैं वैदिक मंत्रोचार के साथ में आहुतियां दी

  बीगोद– श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध के तत्वावधान में में आयोजित सहरऋचंणिय 188 …