Breaking News

नवरात्रि पर किया विशेष श्रृंगार व आरती

फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग


मां के दरबार में मन्नत व धोक लगाने से लकवे की बीमारी ईलाज होता

बिगोद— क्षैत्र के प्रसिद्ध बाण माता मन्दिर में नवरात्रि को लेकर प्रतिदिन विशेष श्रृंगार कर व आरती कर सुख समृद्धि की कामना कर भक्त जन । मंदिर पुजारी ने बताया कि बाण माता मंदिर चमत्कारी मूर्ति के दर्शन धोक व मन्नत मांगने , परिक्रमा करने से पैरालिसिस की बीमारी ईलाज होता। नवरात्रि अवसर पर मन्दिर मे प्रतिदिन सुबह 5 बजे मंगला आरती व 9 बजे श्रृंगार आरती, मध्यान्ह 12 बजे, अपराह सांयकाल 4 बजे ,सांयकाल 6 बजे व शयन, रात्रि को 9 बजे प्रतिदिन आरती हो रही। सुबह से शाम मन्दिर मे दर्शन करने वालों का ताता लगा रहता।
(फोटो कैप्सन– नवरात्रा मे श्रृंगारित बाणमाता)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …