Breaking News

देवरिया – सलेमपुर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक श्री अनिल कुमार यादव जी को मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी के नाम संबोधित पत्रक सौंपते हुए

Ibn news ब्यूरो रिपोर्ट

आज सलेमपुर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक श्री अनिल कुमार यादव जी को मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी के नाम संबोधित पत्रक सौंपते हुए पिपरा नाजिर के सामने पुलिया के सामने से मिट्टी हटाने की मांग की गई।
व्यापार मंडल सलेमपुर के अध्यक्ष सुधाकर गुप्त ने कहा कि भटनी=मऊ के बीच दोहरी लाइन बिछाने के लिए मिट्टी बिछाई जा रही है उसके चलते पानी का बहाव बन्द हो गया है और जिसके कारण पिपरा नाजिर,परशुराम धाम,लोहिया नगर,टीचर कॉलोनी , सुगही, बंजरिया, बभनौलि आदि डूबने के कगार पर पहुंच गए हैं।जल जमाव से रवि की फसल को जहां नुकसान होगा ,पानी लगने से पक्के मकान भी क्षति ग्रस्त होंगे।
नियमानुसार मिट्टी भरने के पहले पुलिया निर्माण हो जाना चाहिए लेकिन ठिकेदार अपना धन बचाने के लिए पहले मिट्टी वर्क करा रहा है।
श्री गुप्त ने तत्काल पुलिया के सामने से मिट्टी हटाकर पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग डी आर एम से की है।

About IBN NEWS

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …