Breaking News

बीगोद–जोरदार हवाओ के साथ मानसून हुई पहली बारिश सुबह से जमकर बरसे मेघ जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

 

बीगोद– कस्बे व आसपास के क्षैत्रों तेज हवाओं के साथ मानसून की पहली बारिश शुरू होने आमजन को गर्मी से मिली राहत। तेज गर्जना रुक रूक कर जोरदार बारिश दौर चला जो पूरे दिन तक जारी था। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे, किसानों ने खेतों की रुख कर खेत सार सभाल कर हकाई, जुताई, खाद, बीज को बुवाई की तैयारियो मे जुटने लगे। कुछ किसानों के केलू घर होने से उनकी सार संभाल करने मे जुटे। पंडित कल्याण भट्र ने बताया कि इस बार मानसून अच्छी बारिश, फसल की आवक शानदार होगी। जिन किसानों बारिश से पहले खेत की हकाई व बुवाई की उन किसानो के लिये बरसा अमृत। मौसम की बारिश होते निकले छाते बच्चों ने अठखेलियाँ आंदन उठाया। गली मौहल्लो मे बारिश से सडको कीचड़, गंदगी, बदबूदार पानी व्याप्त हो गया। जिससे राहगीरों आने जाने परेशानी का सामना करना पडा। (फोटो कैप्सन– मानसून की पहली बारिश में जमकर बरसे मेघ) फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

डीपीएस ने 99.5 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में जेइर्ई एडवांस 2024 के …