Breaking News

देवरिया – पंपलेट वितरित कर मतदाता बनने के लिए किया गया जागरूक

Ibn news Teem Deoria

देवरिया(सू0वि0) 23 नवंबर।  खंड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों में पंफ्लेट बांटे तथा लोगों को मतदाता बनने हेतु प्रेरित किया। संत विनोबा भावे डिग्री कॉलेज चल रहे युवा महोत्सव में विनेश कुशवाहा सुपरवाइजर ने स्टाल लगाकर तथा पंपलेट वितरित कर युवाओं को मतदाता बनाने हेतु प्रेरित किया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आगामी 25 -26 नवंबर तथा 2-3 दिसंबर को सभी भी बूथों पर बीएलओ उपलब्ध रहेंगे खाता ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष 1 जनवरी 2024 को हो जाएगी हुए मतदाता बन जाए। तथा जो मतदाता किसी अन्य क्षेत्र में मतदाता थे, किंतु वर्तमान में देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र में निवास कर रहे हैं तो फॉर्म 8 के माध्यम से मतदाता बन जाए इसकी सुविधा ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है । लोकतंत्र के लिए आवश्यक है कि सभी मतदाता बने और अपने मतदान का प्रयोग करें।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया

About IBN NEWS

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …