Breaking News

श्री श्री महाराज व सगस जी महाराज की अनूकंपा से संगीतमय श्री भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन खाचरोल प्रतिदिन

 

कथा के दौरान जनप्रतिनिधियों का स्वागत सत्कार करते

भजनों पर नृत्य करते भक्तजन

बीगोद– समीपवर्ती खाचरोल के पास स्थित सगसजी जी महाराज की अनुकंपा से प्रतिदिन भागवत कथा का आयोजन हो रहा । इस कथा का समापन गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को होगा। पंडित देवकिशन शास्त्री के मुखारविंद से कथा सुबह 11 बजे से 3 बजे तक प्रतिदिन हो रही।

कथा के दौरान शास्त्री जी ने कहा भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुये। कथा मे
गोवर्धन पूजा ,छप्पन भोग प्रसाद का वर्णन किया ।इस दौरान महाराज श्री ने कहा कि भागवत कथा श्रवण करने वाले का सदैव कल्याण होता है।

श्रीमद् भागवत कथा पुराण में सभी ग्रंथों का सार है और यही एक ऐसा ग्रंथ है जिससे भगवान की सभी लीलाओं का वर्णन किया गया है यह बात हम सब जानते हर कथाओं में सुनने को भी मिलती है मगर कथा श्रवण के बाद उस पर अमल करने से ही पुण्य प्राप्त होता है।

भागवत कथा के दौरान पहुंचे पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा, प्रभु लाल जाट , भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता हरीश चन्द्र भट्र का उपरना, सिरोपाव से स्वागत कर कथावाचक श्री पंडित देव किशन जी शास्त्री से आशीर्वाद लिया एवं कथाश्रवण कर लाभ लिया।

कथा के दौरान भक्तजन भगवान के भजनों पर नृत्य कर भरपूर आत्मिक आनंद ले रहे हैं।
( फोटो कैप्शन- कथा के दौरान जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …