Breaking News

पथ संचलन का मुख्य मार्गो के दौरान भव्य पुष्प वर्षा कर किया स्वागत सत्कार

 

बैंड धुन, जयघोष, महापुरुषों की झांकियां व भारतमाता, नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयकारों के नन्हे- मुन्ने भैया- बहिन कदम ताल करते निकले

बीगोद– सोमवार को कस्बे में स्थित आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के भैया – बहनों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में दोपहर को 12:15 बजे पथ संचलन प्रारंभ हुआ। पद संचलन से पूर्व प्रबंधक समिति के सदस्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर विद्यालय समिति सदस्य व संचलन संयोजक जगदीश चंद्र सालवी द्वारा प्रचल किया गया।

पथ संचलन आदर्श विद्या निकेतन से प्रारंभ हुआ जो खटवाड़ा रोड , पुराना पुलिस थाना, बालाजी चौक, सदर बाजार, पुराना हॉस्पिटल रोड ,चमन चौराहा, बीगोद- भीलवाड़ा मार्ग, हरिजन मोहल्ला, खटवाडा रोड होते हुए पुनः समापन आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में हुआ। पथ संचलन का ग्राम वासियों ने रंगोलियां बनाकर व मार्गो में पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत सत्कार साथ ही हिंदू महासभा द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ भव्य आतिशबाजी कर भारत माता की जय व नेताजी सुभाष चंद्र बॉस के जिंदाबाद के नारे लगाये।

पथ संचलन के दौरान नन्हे भैया बहन कदम से कदम ताल मिलाकर चल रहे थे जो विशेष आकर्षण के केंद्र बने। पद संचलन के दौरान जीप मे सवार भारतमाता, सुभाषचंद्र बोस, दो सैनिक केसरिया झंडे व फूल मालाओं से सुसज्जित बड़े आकर्षित लग रहे थे। आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय परिसर में बौद्धिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।

जिसमें कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं संघ के जिला मुख्य राजमार्ग प्रमुख एवं आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बिगोद प्रबंधक समिति के सचिव प्रदीप कुमार सेन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से संबंधित विभिन्न घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस की जीवनी व विचार प्रेरणादायक है इनका जन्म दिवस पूरा देश पराक्रम के रूप में मना रहा है।

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। जय हिंद, दिल्ली चलो जैसे नारों आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा प्रदान की नेताजी की आज हम 127 वी जयंती मना रहे हैं। नरेश को हृदय में संजोए रखने की व राष्ट्र से ओतप्रोत रहने की प्रेरणा दी गयी।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय किसान संघ मांडलगढ़ के तहसील संरक्षक लादू लाल कुमावत ने की जबकि मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद शाहपुरा के जिला मंत्री हेमंत कुमार चंदनानी थे। कार्यक्रम के अंत में विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के प्रात विज्ञान प्रमुख व भीलवाड़ा विद्या भारती जिला योग शिक्षा प्रमुख एवं प्रधानाचार्य लोकेश कुमार भट्ट ने सभी अतिथियों पुलिस प्रशासन ग्राम वासियों द्वारा पद संचलन में सहयोग करने पर बंधु बंधुओं आभार प्रकट किया।

पद संचलन के संयोजक एवं मांडलगढ़ स्कूल शारीरिक शिक्षण प्रमुख जगदीश चंद्र सालवी ने जानकारी देते हुए बताया कि पद संचलन में कक्षा 4 से दसवीं तक के १६६ भैया बहनों ने भाग लिया भारत माता का स्वरूप बहन आकांक्षा खटीक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का स्वरूप दीपांशु परवानी सैनिक स्वरूप भैया आनंद वर्मा द्वारा किया गया। पद संचलन के दौरान थानाधिकारी मूलचंद वर्मा के साथ पुलिस स्टाफ मौजूद था।

(फोटो कैप्सन–
1- पथ संचलन को केसरिया झंडी दिखाकर रवाना करते
2- पद संचलन के दौरान भैया बहिनें कदमताल कर चलते

3- जीप में सवार भारत माता, नेताजी सुभाष चंद्र बोस व दो अंगरक्षक, फूलों से सुसज्जित जीप

4- पद संचलन के पूर्व विद्यालय में भैया बहन हाथ जोड़कर अभिवादन करते)

फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …