Breaking News

वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन

 

रिपोर्टर — मनीष दवे

भीनमाल :- कोरोना संक्रमण बचाव के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से भीनमाल में आयोजित दो अलग-अलग जगहो पर कैंप के माध्यम से वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर में भीनमाल उपखंड के वैक्सीनेशन के लिए युवाओं की भारी भीड़ जुटी रही। वैक्सीनेशन को लेकर सुबह 9 बजे सेे विद्यालय परिसर में लोग एकत्रित होने शुरू हो गए । बीसीएमओ डॉ. दिनेश जाभाणी ने बताया कि शहर के जुंजाणी बस स्टैंड पर राजकीय विद्यालय मे 45 से ऊपर के लोगों को प्रथम डोज व सेकेंड डोज वैक्सीन के 208 लगाए गए ।
हाईस्कूल में आयोजित 18 + शिविर में 504 लोगों को वैक्सीन लगाई गई । इसी तरह लोगों में वैक्सीन को लेकर उत्साह उमंग है महिलाए व पुरुष अपनी बारी का इंतजार कर वैक्सीन का टीका लगा रहे हैं । इस दौरान , डॉ मुकेश नगर , नाथूराम जीनगर , प्रवीण , भैराराम , भरत कुमार , ओमप्रकाश , एमएन पप्पू , इंदिरा सुशीला मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …