Breaking News

तीन दुपहिया वाहन चोर को किया गिरफ्तार , चुराई गई दोनों मोटरसाईकिल की बरामद ..

 

रिपोर्टर – मनीष दवे

भीनमाल :– पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के द्वारा जिला हाजा में वाहन चोरी की बढ़ती हुई वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे वाहन चोरों की धरपकड एवं गिरफ्तारी अभियान के तहत डॉ. अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर व पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल शंकरलाल के निर्देशन में कस्बा भीनमाल में मंदिर, बैंक, अस्पताल रेल्वे स्टेशन, बाजार एवं विभिन्न भीड़-भाड वाले इलाकों के आस-पास से मोटर साईकिल चोरीयों की बढ़ती हुई

 

वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु वाहन चोरों के विरूद्ध कार्यवाही कर वाहन चोरों का पर्दाफाश कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशानुसार मन थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में थाना स्तर पर खसाराम हैडकानि 24 टीम प्रभारी मय कस्तुराराम हैडकानि 104 रामचन्द्र हैडकानि 108 प्रकाश कानि 80 अशोक कुमार कानि 890, रामलाल कानि 243 मदनलाल कानि 1031 भरत कुमार कानि 837 की एक टीम गठित कर मोटर साईकिल चोरो की गैंग का पर्दाफाश करने के आवश्यक निर्देश दिये गये।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा थाना हल्का क्षेत्र में संदिग्ध स्थानों पर गुप्त रूप से निगरानी ड्यूटी के आधार पर गश्त की गई एवं भीनमाल शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से मोटर साईकिल चोरों के बारे में गुप्त रूप से जानकारी हासिल करते रहे , जिस पर गुरुवार , दिनांक 24.06.2021 को रात्रि के समय में खसाराम हैडकानि 24 मय उपरोक्त टीम द्वारा मुखबीरानों की सूचना एवं निगरानी के आधार पर संदिग्ध मुस्तबान

1. सुरेश कुमार उर्फ सुराराम पुत्र गंगदाराम जाति भील उम्र 25 साल निवासी फागोतरा पुलिस थाना झाब,

2. भगीयाराम उर्फ भगवानाराम पुत्र जामताराम जाति भील उम्र 28 साल निवासी फागोतरा पुलिस थाना झाब व 3. ओमप्रकाश पुत्र आसुराम जाति विश्नोई उम्र 25 साल निवासी दांतीवास पुलिस थाना भीनमाल को मोटर साईकिल चोरी की फिराक में रैकी करते हुए पाये जाने पर दस्तयाब कर पूछताछ की गई

तो उक्त तीनों मुलजिमानों द्वारा भीनमाल थाना क्षेत्र से श्रीमाल नगर व कृषि मण्डी के सामने से मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया, जिस पर तीनों मुलजिमानों के कब्जे से चोरी की गई दो मोटर साईकिलों को जब्त किया जाकर मुलजिमान सुरेश कुमार उर्फ सुराराम, भगीयाराम उर्फ भगवानाराम व ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा मुलजिम ओमप्रकाश विश्नोई ने पुछताछ के दौरान बालोतरा शहर में से एक मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया है तथा अन्य मोटर साईकिल चोरों के बारे में भी खुलासा होने की संभावना होकर कई मोटर साईकिल चोरी की वारदातें खुलने की पूर्ण संभावना है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ध्वज-प्रदान कार्यक्रम सम्पन्न

  बीगोद-राष्ट्र सेविका समिति बीगोद शाखा द्वारा भारतीय हिन्दू नववर्ष मनाया गया! जिसमें समिति की …