Breaking News

रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने वाले शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट सत्य प्रकाश यादव

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद में अपराधों पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक जगत नारायण सिंह एवं,उ0नि0 राजेश कुमार सिंह व उ0नि0 धर्मेन्द्र जैन को अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं पर्दाफाश हेतु लगाया था । टीम द्वारा लगातार तलाश व दबिश की कार्यवाही की जा रही थी जिसके क्रम में थाना रामगढ़ताल की पुलिस ने दिनांक 27.जून.2021 को अपराधी अश्वनी निषाद को निवासी खोराबार उर्फ सूबाबाजार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर उम्र करीब 32 को रामपुर हनुमान मंदिर तिराहा से समय 20.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । रामगढ़ताल थाने से अभियुक्त को जेल भेजा गया । अभियुक्त अश्वनी निषाद अपने साथियों के साथ मिलकर स्व0 बर्फी पुत्र स्व0 शिवशरण नि0 ग्राम लहसड़ी थाना रामगढताल का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर कूटरचना करते हुए मृतक स्व0 बर्फी के जमीन को सतीश यादव पुत्र दीनदयाल यादव नि0 ग्राम झरवा थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर को बेच दी थी ।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …