Breaking News

जनता स्वस्थ तो देश स्वस्थ- अश्वनी त्रिपाठी

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर/सहजनवां।नौनिहाल बच्चों के प्रति कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की तीसरी लहर से बचाव के लिए सरकार पूरी तरह फिक्रमंद है । इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सचेत है। एएनएम और आशा बहुएं घर-घर जाकर बच्चों में दवा किट वितरण व वैक्सीनेशन की टीकाकरण करेंगी । उक्त बातें पाली विकास खण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार में बच्चों को 28 जून 2021 सोमवार को दवा किट वितरण कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अश्वनी त्रिपाठी ने कहा कि जब देश की जनता स्वस्थ रहेगी तो देश भी स्वस्थ होगा।

वहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीपी मिश्र ने कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर से बचाव हेतु पाली क्षेत्र की जनता काफ़ी जागरूक हो गई है जो कि वैक्सीनेशन की टीकाकरण बेझिझक करवा कर स्वास्थ्य टीम की सहयोग कर रही है । अब समय आ गया है कि हम सभी को कोविड-19 जैसी महामारी की तीसरी लहर से लड़ने के लिए कमर कस लेना चाहिए । ताकि किसी तरह की अनहोनी से वयस्कों के साथ साथ बच्चे महफूज रह सकें । जिसका प्रभाव नौनिहाल बच्चों पर न पड़ सके,उनको नियमित संतुलित भोजन के साथ साथ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की बिटामिन युक्त दवाओं का नियमित सेवन कराना होगा । दवा वितरण के दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ सीपी मिश्र, डॉ शुभम कुमार, डॉक्टर प्रभाकर वर्धन राज, डॉक्टर संदीप मिश्रा,हेमंत पांडेय, अंजनी कुमार, जखरुल्लाह, अभिषेक, इरशाद अली,दयाशंकर सिंह,परमेश्वर राज,रविंद्र कुमार त्रिपाठी, राजेश आर त्रिपाठी, रमेश चंद्र , डॉक्टर रामचन्द्र पाण्डेय,रामजनक मौर्य, शिवचरण प्रसाद सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे ।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …