Breaking News

नुक्लिएर मैग्नेटिक रेजोनेंस स्पेक्ट्रोस्कोपी की नवीन विधि एवं कोविड19 काल में उसकी उपयोगिता पर डाला गया प्रकाश।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में सात दिवसीय कार्यशाला ” एडवांस रिसर्च मेथोडोलॉजी इन केमिकल साइंसेज” के सांतवे एवं अंतिम दिन दिनांक 12 जुलाई 2021के प्रथम सत्र की शुरुआत 11 बजे हुई जिसमें मुख्य वक्ता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से प्रो पवन कुमार शर्मा रहे, उन्होंने स्पेक्ट्रोस्कोपी की नवीन विधि उसके विविध आयाम एवं कोविड19 काल में उसकी उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की I कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ सीमा मिश्रा ने अतिथि का विस्तृत परिचय दिया, डॉ आनंद रत्नम ने रिपोर्टिंग तथा डॉ प्रीती गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया I कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता सागर विश्वविद्यालय से प्रो ए पी मिश्रा रहे, उन्होंने कैरेक्टराइजेशन ऑफ़ कोआर्डिनेशन कंपाउंड्स विषय पर अपना विस्तृत व्याख्यान दिया कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ आलोक चौधरी ने अतिथि का विस्तृत परिचय दिया, डॉ आरती विश्वकर्मा ने रिपोर्टिंग तथा डॉ गीता सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया I कार्यशाला के समापन सत्र में विभागाध्यक्ष एवं कार्यशाला की संयोजक प्रो सुधा यादव ने अतिथियों का स्वागत तथा परिचय दिया I मुख्य अतिथि प्रो अनिरुद्ध सिंह, राजस्थान विश्वविद्यालय ने इस आयोजन के लिए रसायन विज्ञान विभाग की भूरि भूरि प्रशंशा की, विशिष्ट अतिथि प्रो बी के मेहता, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने विभाग एवं विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामना दी I इस कार्यशाला के संरक्षक प्रो शांतनु रस्तोगी ने सफल आयोजन के लिए विभाग के सभी शिक्षकों को बधाई दीI कार्यशाला की विस्तृत रिपोर्ट प्रो उमेश नाथ त्रिपाठी ने प्रस्तुत की एवं समापन सत्र का संचालन श्रीमती राज लक्ष्मी ने कियाI इस कार्यशाला के समापन सत्र में सह समन्वयक गण प्रो अफ्शां सिद्दीकी, डॉ अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ नेत्र पाल सिंह, आयोजन सचिव गण डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ प्रीती गुप्ता, डॉ प्रदीप कुमार राव, डॉ आलोक चौधरी एवं शिक्षक गण प्रो एस के सेनगुप्ता, प्रो ओ पी पाण्डेय, डॉ एन के शुक्ला, डॉ सोम शंकर दुबे, डॉ अत्रेश सिंह, डॉ कमलेश सिंह यादव, डॉ सर्वेश पांडेय, डॉ सचिन सिंह, मिस एकता सोनकर, डॉ विनीता की सहभागिता रही।

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …