Breaking News

कमिश्नर और डीआईजी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण।

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

 

गोरखपुर। मंडलायुक्त जयन्त नालिर्कर, डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के तीसरे चरण में देवरिया जनपद के प्राथमिक विद्यालय बैतालपुर विकासखंड बैतालपुर के मतदान स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन कराया  प्रत्याशियों से कहा कि मतदाताओं को डराने-धमकाने और प्रलोभन देने, शराब व अन्य दूसरी वस्तुओं का वितरण किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मतदान कर रहे मतदाताओं से कहा कि आप लोग किसी के दबाव में किसी को मतदान न दें अपने मन पसंदीदा प्रत्याशी को ही मतदान करें अगर कोई दबाव बनाने की कोशिश करता है तो उसकी तत्काल सूचना दें जिससे उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके मतदान करने आए मतदाताओं को कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन करते हुए कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान करें स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें आप स्वस्थ और सुरक्षित रहेंगे तभी आप मतदान अपने प्रत्याशियों को दे पाएंगे इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें हमेशा सैनिटाइजर से हाथ धोते रहें मास्क  जरूर लगाएं।

मंडलायुक्त और डीआईजी देवरिया जनपद के अन्य मतदान केंद्रों संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने कहा कि बिना किसी कारण के मतदेय स्थल पर घूमने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने प्रत्येक मतदान केंद्र के बाहर कोविड-19 हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया आने वाली हर मतदाता को कोविड-19 से होकर ही मतदान स्थल पर जाने दिया जाए जिससे मतदान करा रहे कर्मचारी सुरक्षित रह सके मतदाताओं को मास्क का प्रयोग करने, दो गज दूरी के साथ ही हर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मतदान के लिए जाने की अनुमति दिए जाने की बात कही।डीआईजी डॉ  प्रीतिंदर सिंह  ने कहा कि आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों पर पुलिस के जवान बराबर नजर बनाए रखें जिससे मतदाताओं के ऊपर दबाव न बना सकें अगर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं तो उनके ऊपर तत्काल कार्रवाई करें निष्पक्ष साफ सुथरा चुनाव कराना हमारी पहली प्राथमिकता है आए हुए हर मतदाताओं को कोविड-19 होकर  जाने दे कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन करें जिससे संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके स्वस्थ रहें स्वस्थ रहें कोरोना मुक्त रहे।

About IBN NEWS

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …