Breaking News

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

 

 

Ibn news Team DEORIA

रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव

देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत देवरिया लोकसभा सीट के लिए हो रहे नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में, बहुजन मुक्ति पार्टी से मणि यादव उर्फ अन्ना हजारे 02 सेट में, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी से पारसनाथ गुप्ता 02 सेट में, अखिल भारत हिंदू महासभा से अशोक कुमार श्रीवास्तव ने 02 सेट में, निर्दल प्रत्याशी घनश्याम यादव 02 सेट में, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी से विजय ने 01 सेट में, शाने हिन्द फोरम से शैलेंद्र सिंह 01 सेट में तथा मोडरेट पार्टी से राजू चौहान 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

 

अब तक कुल 17 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है।
इसके अतिरिक्त आज एक प्रत्याशी/प्रतिनिधियों ने 02 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया। अब तक कुल 28 प्रत्याशी/प्रतिनिधि द्वारा कुल 60 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया जा चुका है।

About IBN NEWS

Check Also

दुर्गा प्रतिमा विर्सजन, रावण दहन स्थल को लेकर चुनार एसडीएम द्वारा निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश

  मीरजापुर। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, रावण दहन स्थल को लेकर चुनार उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा, तहसीलदार …