Breaking News

खजनी थानाध्यक्ष मृत्यंजय राय के नेतृत्व में पूर्व प्रधान की हत्या के दो और आरोपित गिरफ्तार।

रिपोर्ट सत्य प्रकाश यादव

 

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के दिशा निर्देशन में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी खजनी द्वारा थाना खजनी जनपद गोरखपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 97/21 धारा अंर्तगत 147, 148, 149, 302, 307, 120बी भादवि व 7 सीएलए ऐक्ट का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी थाना खजनी जनपद गोरखपुर के ग्राम मिश्रौलिया मे दिनांक 14.04.2021 को गांव मिश्रौलिया के प्रधान पद के प्रत्याशी राघवेन्द्र नारायण दूबे पुत्र स्व0 पौहारी शरण दूबे नि0 परसाडाड़ थाना खजनी गोरखपुर को विपक्षी प्रधान प्रत्याशी शम्भू यादव पुत्र लखराज यादव ग्राम परसाडाड खजनी गोरखपुर द्वारा चुनावी रंजिश को लेकर जान मारने की नियत से अपने सहयोगियो के साथ गोली मार दिया था जानकारी के अनुसार खजनी के महुुआडाबर चौकी क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 14 अप्रैल को वोट के लिए पैसा मागने को लेकर दो प्रधान प्रत्याशियों में विवाद हुआ। दुबारा रात में फिर दोनों पक्ष सामने आ गए बाइक क्षतिग्रस्त हुई। इस दौरान प्रधान प्रत्याशी व पूर्व प्रधान गिलगिल दूबे को गोली मार दी गई। बाद में इलाज के दौरान उनकी लखनऊ में मौत हो गई। जिसमें एक आरोपित शम्भू यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा उसके अन्य दो सहयोगी 1. देवेन्द्र यादव पुत्र स्व0 जवाहिर लाल निवासी ग्राम परसाडाड थाना खजनी, जनपद गोरखपुर  वर्ष 2. अभिषेक पुत्र स्व0 प्रभुनाथ निवासी ग्राम परसाडाड थाना खजनी, जनपद गोरखपुर को दिनांक 26.04.21 को थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय मय हमराह फोर्स के मुखबिर की सूचना पर सहसी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।

About IBN NEWS

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …