Breaking News

गोरखपुर एसएसपी ने ऑक्सीजन सिलेण्डर की कालाबाजारी रोकने के दिए ऑक्सीजन गैस प्लांट का किया निरीक्षण दिये सख्त निर्देश।

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

 

गोरखपुर। कोरोना संक्रमण की मरीजों की प्रतिदिन बढ़ते मरीजों के साथ मेडिकल ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए सहजनवा के गीडा स्थित दो गैस प्लांटो, मोदी कैमिकल और आर के गैस प्लांट का एसएसपी  दिनेश कुमार पी ने औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने फैक्टरी मालिको से ऑक्सीजन सिलेंडरो और गैस की पूरी जानकारी ली तथा ये भी निर्देश दिए की जो ड्राईवर या कर्मचारी गैस सिलेण्डरो की कालाबाजारी कर रहा है उसके साथ सख्ती से निपटा जाए तथा फैक्टरी के अंदर आने वाले सभी वर्करों को कोरोना से बचाव संबंधी सभी नियम बताए तथा उन्हें ये नियम कड़ाई से पालन करने का भी निर्देश दिया ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी अपने मातहतों को सतर्क कर रखा है कि कोई भी गैस एजेंसी बिना प्रशासन के निर्देश की अनुमति के बगैर किसी को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर ना दे जिसपर कड़ी नजर रखी जाए जिससे कालाबाजारी को रोका जा सके उसी को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण कर मेडिकल ऑक्सीजन की व्यवस्थाओं को जाना और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया की किसी भी कोरोना मरीज  का ऑक्सीजन की वजह से मृत्यु नहीं होना चाहिए जनपद में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है न हीं किसी भी मरीज के साथ किसी प्रकार का भेदभाव किया जाए आए हुए मरीजों का सही तरीके से इलाज किया जाए जिससे स्वस्थ होकर मरीज अपने घर जाए।

About IBN NEWS

Check Also

महज ट्रेलर: अब कमजोर दिल वाले चाहें तो उठ सकते हैं दोस्त पिक्चर तो अभी बाक़ी है

(व्यंग्य : राकेश) पूर्वांचल विश्वविद्यालय फार्मेसी के छात्रो का फार्मूला दो शिक्षक सस्पेंड:योगी जी बेचारे …