Breaking News

नौकायान पुलिस ने गिरा मोबाइल किया मालिक को वापस।

पुलिस की दरियादिली की लोगो ने खूब सराहना की।

 

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

 

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत आज नौकायान चौकी के पास एक मोबाइल गिरा हुआ था वहां पर ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में शेरनी दस्ता रूबी त्रिपाठी ,सुनीता तिवारी, आरक्षी अवधेश कुमार यादव ने देखा कि एक मोबाइल गिरा हुआ है तो उन्होंने सुरक्षा पूर्वक मोबाइल को उठाकर  अपने पास रख लिया तभी उस पर एक पुरुष  का फोन आया तो उप निरीक्षक विजय कुमार ने फोन रिसीव किया और उस पुरुष ने कहा कि यह मेरा मोबाइल है मैं बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हेल्थ डिपार्टमेंट में काम करता हूं मेरा नाम उत्कर्ष कृष्ण तिवारी  है मैं बीआरडी मेडिकल कॉलेज का निवासी है आज दिनांक 18 जुलाई 2021 को तकरीबन 6:30 बजे मैं नौकायान घूमने के लिए आया था कि मेरा मोबाइल नौकायान चौकी के कुछ दूरी पर गिर गया था उप निरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि आपका मोबाइल सुरक्षित है और आप आकर मोबाइल को ले जा सकते हैं उत्कर्ष कृष्ण त्रिपाठी ने अपना मोबाइल को नौकायन चौकी इंचार्ज द्वारा सुरक्षा पूर्वक सुपुर्द किया गया  उत्कर्ष कृष्ण त्रिपाठी ने नौकायान चौकी इंचार्ज को एवं यहां पर मौजूद ड्यूटी पर तैनात सभी  लोगों को धन्यवाद दिया ।

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …