Breaking News

बड़ी चौपाल पर आयोजित कैंडल सजावट तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने लिया भाग

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:सूरजकुंड मेला परिसर में आगामी 10 नवंबर तक आयोजित सूरजकुंड मेला परिसर में प्रथम दिवाली उत्सव के चौथे दिन मुख्य चौपाल पर कैंडल सजावट तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों जैसे आइडियल पब्लिक स्कूल,एमएसवीएन स्कूल,गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल झाड़सेंतली,सैफरन पब्लिक स्कूल,टोर्च बियरर्स कॉन्वेंट स्कूल,मॉडर्न बीपी पब्लिक स्कूल तथा नालंदा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया व अपनी सुन्दर कला का प्रदर्शन किया।

स्कूली विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से देश-विदेश में चल रहे विभिन्न सामयिकी को दर्शाया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रंगों के माध्यम से पर्यटकों को विभिन्न सकारात्मक संदेश दिए। स्कूली बच्चों ने दिवाली महोत्सव व सहित अन्य विभिन्न दृश्यों को पोस्टर के माध्यम से कागजों पर उतारा।

तथा कैंडल सजावट प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार से मोमबत्तियों की सजवट की जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के बाद अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा उनकी हौसला अफजाई की गयी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पं.शिव चरण लाल शर्मा की पुण्यतिथि में उमड़ा जनसैलाब श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भावुक हुए पूर्व मुख्यमंत्री

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:स्व.पंडित शिवचरण लाल शर्मा की पुण्यतिथि पर रविवार को …