Breaking News

मवई अयोध्या – रूदौली नगर में सपा का उप चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या 8 मई – फैजाबाद 54 लोक सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उप चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में सपा के जिला स्तरीय व गठबंधन नेताओं के साथ हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।

जिसे देखकर सपा प्रत्याशी बहुत खुश नजर आए, जनपद अयोध्या के नगर पालिका परिषद रुदौली के पोशाला चौराहे पर सपा के उप चुनाव कार्यालय का उद्घाटन फैजाबाद लोक सभा से चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद व सपा जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव,समाजवादी पार्टी अल्प संख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव सरफराज नसरुल्लाह,ने फीता काट कर किया।

उद्घाटन से पूर्व हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ पहले से मौजूद थी। मंच का संचालन कर रहे समाजवादी पार्टी अल्प संख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव सरफराज नसरुल्लाह ने अपने वक्तव्य में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के लिए वोट की अपील की।

इस मौके पर पूर्व मंत्री विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां, रूदौली नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली, जिला महासचिव बख्तियार खां,सपा के वरिष्ठ नेता चौधरी शहरयार, विधान सभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव, रूदौली ब्लॉक अध्यक्ष विध्यांचल, पूर्व प्रमुख निशात अली, पूर्व प्रमुख मुनव्वर अली, मुदस्सिर हुसैन, हरिनाम मिश्र,मवई ब्लॉक अध्यक्ष रेहान खां, हाफिज रशीद, पूर्व वाइस चेयरमैन इरफान खां, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कारिब करनी, तारिक शरबती, पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी जहीर खां, अनिल यादव, राजित राम रावत, ज्वाला प्रसाद रावत, डॉक्टर जी पी चौधरी, शाह मसूद हयात गजाली, अशोक यादव, पवन यादव,राम अचल यादव, आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

कृषि निर्यात आधारित क्लस्टर के आवेदन हेतु अपने जनपद के ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक कार्यालय करे सम्पर्क

मीरजापुर 07 सितम्बर 2024- कृषि विपणन एवं कृषि विदेष व्यापार विभाग, उ0प्र0 मीरजापुर व खाद्यान्न …