Breaking News

कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग एवं व्यापारी बन्धु की बैठक में लिए गए कुछ अहम निर्णय



रिपोर्ट ibn टीम
महराजगंज
कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग एवं व्यापारी बन्धु की बैठक मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज गौरव सिंह सोंगरवाल के अध्यक्षता में हुई जिसमे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वन में बैंको की सुस्ती,बैंको द्वारा छोटे व्यापारियों को अच्छी सेवा न देना, सामान्य लोन पर हेज नम्बर मांग कर परेशान करना सहित तमाम बिन्दुओ पर समाधान का प्रयास करने का भरोसा जिला प्रशासन द्वारा दीया गया ।

व्यापारियों की समस्याओं को रखते हुए जिलाध्यक्ष सुरेश रुंगटा ने बैंकों के खराब कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सुधार की मांग के साथ ही साथ जनपद में मांस की दुकानों को बीच आबादी में हटाने की मांग की क्योकि बीच आबादी में इन दुकानों से आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है । प्रदेश संयुक्त महामंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल ने जनपद के तेज विकास के लिए स्टेडियम सहित अन्य मांगों से सभी को अवगत कराया जबकि जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल ने लॉक डाउन और कोरोना के बाद व्यापारीयो की बुरी आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए जिला प्रशासन से मांग की कि लगभग कोरोना खत्म हो चुका है लेकिन बाजार ग्राहकों के अभाव में टूटने के साथ ही जिले की सरकारी राजस्व भी बहुत कम हो रही है ऐसे में नेपाल के खुलने और आगामी त्योहारों से व्यापार में रौनक आ सकती है।जिला प्रशासन त्योहारों में खुली छूट देते हुए दशहरा, दुर्गा पूजा,दीपावली,छठ सहित तमाम त्योहारो पर व्यापारियों को छूट दे तो निश्चित ही बाजार की स्थिति सुधरेगी और सरकारी राजस्व में भी बढोतरी होगी। मुख्य विकास अधिकारी ने इन तमाम माँगो को प्रदेश सरकार को भेजने की बात कही और जनपद महराजगंज के महिला सहायता समूहों द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जनपद महराजगंज के नाम पर महराज नाम से बन रहे घरेलू प्रोडक्ट महराज अगरबत्ती ,महराज मसाले,महराज टॉयलेट कलीनर सहित सभी प्रोडक्ट के बारे में बताते हुए बताया कि जनपद के लोगो द्वारा क्वालिटी प्रोडक्ट बनाने के लिए बड़े कम्पनियो ने जनपद के महिलाओ का प्रशिक्षण कराया जा रहा है और जिला प्रशासन इन सामानों की ब्रांडिंग कर इन सामानों को लांच किया है जिसे व्यापारी अपने दुकानों में स्थान देते हुए सहयोग देते है तो जनपद के महिलाओ का मनोबल बढ़ेगा और वो अधिक आत्मनिर्भर बन पाएंगी
इस दौरान सुरेश रुंगटा,कन्हैयालाल अग्रवाल, प्रमोद जायसवाल, पशुपति,फूलचन्द्र अग्रवाल, अनिल ,सुधाकर पटेल,योगेश जायसवाल सहित अन्य व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …