Breaking News

फेंकी गई दवाओ की जांच करने पहुंचे एसडीएम

रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र
सिसवा बाजार महराजगंज
सिसवा ब्लाक क्षेत्र के कोठीभार थाने के पीछे नहर रोड पर लगभग 2 डीसीएम दवा फेका गया है। इन दवाओं के फेके जाने से दबी जुबान चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है अगर चर्चाओं पर गौर करें तो 11 अगस्त को तीन मेडिकल स्टोर एवं गोदामों में हुई छापेमारी से जोडक़र इसे देखा जा रहा है। यह दवा क्यों फेंकी गई है क्या यह रिजेक्टेड है या फिर वाकई इसका संबंध नशीली दवाओं से है फिलहाल यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को एसडीएम निचलौल के नेतृत्व में तीन मेडिकल स्टोर्स एवं गोदामों में छापेमारी की गयी थी हालांकि छापेमारी में गड़बड़ी न मिलने की बात जांच टीम द्वारा दिया गया था लेकिन शनिवार को लगभग 2 डीसीएम दवाओं का मिलना कई प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। तभी जुवान बाजार में चर्चाएं हो रही है कि अवैध दवाओं को फेंक कर दवा माफियाओं ने कई राज को जलाने का प्रयास किया है ताकि दवा माफियाओं का सुराग न लग सकें। सूत्र तो यहां तक बताते है कि क़स्बे में कुछ ऐसे दवा माफिया है जो चन्द दिनों में ही लखपति से करोड़ पति बन गये है।इस संबंध में डीआई शिव नायक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा है तो जांच कराया जायेगा वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुचें एसडीएम निचलौल प्रमोद कुमार जांच में जुट गए। अब देखना यह है कि आखिर इन फेंके गए दवाओं के पीछे वास्तविक रहस्य क्या है?

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …