Breaking News

हरपुर पकड़ी के लिटिल स्टार एकेडमी में लगा नेत्र जांच कैंप

रिपोर्ट फरिंद्र कुमार मिश्र
महराजगंज सिसवा बाजार
आंख मानव का बहुत महत्वपूर्ण अंग है और इस महत्वपूर्ण अंग का समय-समय पर विशेषज्ञों द्वारा जांच होना ही चाहिए जांच के इसी क्रम में आज सिसवा विकास खण्ड के ग्राम हरपुर पकड़ी स्थित लिटिल स्टार एकेडमी स्कूल में फ़ातिमा हॉस्पिटल द्वारा नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया जिसमे कुल 150 लोगो का नेत्र जांच हुआ और 40 लोगो का मोतिया बिंद का ऑपरेशन निः शुल्क होना है।

बताते चलें कि पूर्व निर्धारित इस नेत्र जांच कैंप के लिए लोकप्रिय ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र ने अपने ग्राम व आसपास के क्षेत्रों के उन लोगों को जागरूक किया जिनकी आंखों में शिकायत होने का संदेह था यह उसी का ही नतीजा था कि 150 लोग नेत्र जांच करवाने के लिए बारी बारी से कैंप में पहुंचे। इस आयोजन के दौरान नेत्र चिकित्साधिकारी डॉ दीपक श्रीवास्तव, नेत्र परीक्षक डॉ लक्ष्मीकांत यादव, प्रधानाचार्या स्वेच्छा मद्धेशिया, सतीश कुमार मिश्र ,विद्यालय प्रबंधक पवन प्रजापति सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …