Breaking News

सर्वांगीण विकास में सहायक है स्काउट गाइड – न्यायाधीश बृजपाल दान चारण

 

मनीष IBN NEWS

भीनमाल –
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ भीनमाल के तत्वाधान मे स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल के सभागार परिसर मे स्काउट गाइड का ब्लॉक स्तरीय वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया ।

इस वार्षिक आधिवेशन के मुख्य अतिथि भीनमाल ब्लॉक के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्रीमान बृजपाल दान चारण रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री निम्बाराम चौधरी ने की । स्काउट गाइड के इस अधिवेशन मे भीनमाल व बागोंडा ब्लॉक के सभी राजकीय व निजी संस्था प्रधानो ने भाग लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश श्री बृजपाल दान चारण ने स्काउट गाइड के पर्यावरण संरक्षण के कार्यो का जिक्र करते हुए बताया की पर्यावरण मनुष्य के लिए जीवनदायनी का काम करता है। हमें दीर्घायु तक जीवन व्यतीत करना है तो इसके संरक्षण के प्रयासों को जारी रखना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य निंबाराम चौधरी ने कहा कि स्काउट गाइड छात्रों में अनुशासन की भावना का विकास करता है। छात्रों को स्काउट गाइड के नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना, स्काउट के उत्पत्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। स्काउट गाइड ब्लॉक भीनमाल के सचिव डॉ घनश्याम व्यास ने प्रतिवेदन पढ़ कर सुनाया ।
इस अवसर पर राजकीय चिकित्सालय जालौर के उप-प्राचार्य पवन ओझा, नर्सिंग ट्यूटर बाबूलाल चौधरी एवं पत्रकार माणक मल भंडारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये / कार्यक्रम का संचालन डॉ घनश्याम व्यास ने किया । इस अवसर पर वार्षिक अधिवेशन में गणपत लाल सुखाड़िया,मदन सुन्देशा प्रमोद मेडिकल,भगवना राम विश्नोई, शंकर लाल सोलंकी, प्रकाश सुथार, हेमा राम चौधरी, त्रिभूवन सिंह शेखावत, प्रधानाध्यापक दिनेश जालोरी, मीठाराम वैष्णव, नेमीलाल जीनगर, गोपाल चंद ओम प्रकाश सुन्देशा, बाबूलाल मालीसहित भीनमाल,बागोंडा ब्लॉक के तमाम संस्था प्रधान उपस्थित रहे ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

डमी वॉलंटियर्स को भेज चेक पॉइंट्स का किया जाएगा निरक्षण:लोकसभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आदर्श आचार …