Breaking News

देश की आजादी में सरदार पटेल ने अभूतपूर्व योगदान दिया:विजय प्रताप सिंह

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:पाली गांव झरना मंदिर के परिसर में भारत के निर्माता लोहापुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मोत्सव पर विशाल रक्तदान,हवन एवं सत्संग का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बड़खल विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह उपस्थित हुए। वहीं परम श्रद्धेय योगिराज ओमप्रकाश महाराज जी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे। ग्राम पाली के सरपंच रघुबीर सिंह एवं समस्त समिति ने कांग्रेस नेता विजय प्रताप का स्वागत किया।

इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को मनाई जाती है। इस दिन को भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। सरदार पटेल आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री थे। देश की आजादी में सरदार पटेल ने अभूतपूर्व योगदान दिया। वल्लभ भाई पटेल ने शराब,छुआछूत और नारियों पर अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी।

हिन्दू-मुस्लिम एकता को बनाए रखने की पुरजोर कोशिश की। आजादी की लड़ाई के दौरान वह कई बार जेल भी गए लेकिन पटेल की दृढ़ता के सामने अंग्रेजी हुकूमत को झुकना पड़ा। उन्होंने कहा कि पटेल को देश का पहला उप प्रधानमंत्री बनाया गया। उन्हें कई और जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

सबसे बड़ी चुनौती देसी रियासतों का भारत में विलय था। छोटे बड़े राजाओं,नवाबों को भारत सरकार के अधीन करते हुए रजवाड़े खत्म करना कोई आसान काम नहीं था लेकिन बिना किसी जंग के सरदार पटेल ने 562 रियासतों का भारत संघ में विलय कराया।

इस अवसर पर ओम भगवान,जगत ड्क्षसेह,रुगन नंबरदार,कवि भड़ाना,मलखान भड़ाना,सुनील भड़ाना,नरेश भड़ाना,अमित भड़ाना,लोकेश भड़ाना,सतू भड़ाना,बीतू,सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाग का ठेका लेकर जिले भर मे खुलेआम गाजा बेचने वाले तस्करो के संरक्षक आबकारी अधिकारी जैन का थिनौना प्रयास ?

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट जिले भर मे भाग की दुकानो से खुलेआम गाजा …