Breaking News

डॉक्टर डे पर गोरखपुर में शहीद डॉक्टरों को किया गया नमन।

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। आईएमए की गोरखपुर इकाई की ओर से आज यानी डॉक्टर्स डे पर कोरोना से जंग में शहीद डॉक्टरों को नमन किया गया। शहीदों को ऑनलाइन श्रद्धांजलि दी गई। वन विभाग के सहयोह से सुबह नौ बजे सीतापुर आई हॉस्पिटल परिसर में शहीद डॉक्टरों की स्मृति में पौधे भी लगाए गए। गोरखपुर व बस्ती मंडल से जुड़े जिलों में भी शहीद डॉक्टरों को नमन किया गया। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान जिले के 15 डॉक्टरों ने शहादत दी थी। इन शहीदों की याद में ऑनलाइन संगोष्ठी हुई। इसका विषय कोरोना काल में स्वास्थ्य के प्रति चुनौतियां और तीसरी लहर से निपटने के उपाय रहा। इसमें आईएमए के अध्यक्ष डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, सचिव डॉ. वीएन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी डॉ. अमित मिश्रा कई पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा अपनी-अपनी राय व्यक्त किया गया। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने बताया कि शहीद चिकित्सकों को याद करने की पहल सराहनीय है। वह हमारे बीच नहीं हैं। शहीदों के नाम पर जो पौधे लगे हैं, उनसे यादें ताजा रहेंगी।

About IBN NEWS

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …