Breaking News

मनोज यादव के नेतृत्व में मनाया गया उ. प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन।

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर।सहजनवां समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी युवा क्रांति मनोज यादव सहजनवां के नेतृत्व में विधानसभा सहजनवां की ग्राम सभा कसरवल में संत मिलन स्थली कबीर धुनी जहां पर संत कबीर दास जी संत गुरु नानक देव जी संत रविदास जीगोरखपंथी संत जी संत केशर दास जी के सत्संग मिलन स्थली पर प्रदेश एवं देश की सबसे बड़ी उम्मीद व देश के युवाओं के आदर्श बुजुर्गों की लाठी गरीबों मजदूरों किसानों अगड़ों पिछड़ो दलितों अल्पसंख्यको और आम आवाम  की आवाज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व यशस्वी मुख्यमंत्री श्रद्धेय अखिलेश यादव जी का 48 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से केक काटकर व वृक्षारोपण कर साधु-संतों का भंडारा कर एवं अस्पताल में फल वितरण करके मनाया गया यहां पर उपस्थित सभी साधु संतों समाजवादियों ने एक सुर से हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं दी साधु संत महंथ ने आशीर्वाद दिया स्वस्थ रहें दीर्घायु हो एवं 2022 में प्रदेश की बागडोर संभाले अपने लक्ष्य को प्राप्त करें यही ईश्वर से प्रार्थना है ! इसमें मुख्य रूप से कबीर मठ मगहर के महंथ विचार साहेब जी कबीर मठ बलुआ के महंथ रामसेवक साहेब जीडॉ हरी शरण दास शास्त्री रामशरण दास  राजेंद्र दास कल्पनाथ दास राम प्रसाद दास रमवापुर पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मराज शर्मा पूर्व जिला सचिव प्रधान बंशीधर यादव जिला उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड राजेश गौड़ पूर्व जिला सचिव बृजनंदन यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य पिंटू यादव,सपा नेत्री श्रीमती शकुंतला देवी पूर्व प्रधान अमजद खान हरेंद्र यादव पूर्व प्रधान वकील खान राकेश सिंह मणिशंकर विजय बहादुर मिश्रा पन्नेलाल पहलवान सत्येंद्र पहलवान सुशील पहलवान चित्रलेखा सुशीला देवी रिंकी मुन्नी देवी नरसिंह पहलवान मोहम्मद रईस सूरज निषाद रमाकर भाई बंगाली बाबू दिनेश यादव पशुपतिनाथ जेडी भारती गुड्डू सिंह सैंथवार अनिल विश्वकर्मा देवव्रत मौर्य दीनू पासवान किशोर जयसवाल, अशोक गुप्ता रामवृक्ष यादव मुकेश राय सहित सैकड़ों साधु संत समाजवादी बड़े बुजुर्ग नौजवान एवं महिलाओं सहित क्षेत्र वासीगण उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …