Breaking News

चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया 22 लाख की अवैध शराब बरामद

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

विभिन्न ब्रांड की 1630 ली0 शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

27/08/2021 मवई अयोध्या – पटरंगा थाना की पुलिस टीम गुरुवार शाम मुखबिर की सूचना पर रानीमऊ चौराहे से तस्करी के लिए जा रही भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों की अवैध शराब बरामद किया तथा एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना पर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना की पुलिस टीम लखनऊ फैज़ाबाद नेशनल हाईवे रानीमऊ चौराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक तस्कर भारी मात्रा में अवैध शराब तस्करी के लिए ले जा रहा है।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पटरंगा विवेक सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुधाकर यादव उपनिरीक्षक हरिवंश यादव सुधीर कुमार चौकी प्रभारी हाइवे जितेंद्र कुमार यादव उपनिरीक्षक कमलेश कुमार कांस्टेबल मनीष तिवारी रवि चौधरी रामकिशुन यादव रामाश्रय यादव अनिल कुमार अभिषेक कुमार राजेश कुमार अमरेश कुमार शिवम रामकुमार यादव कमलेश यादव राहुल कुमार जीत बहादुर यादव संदीप पाल व सुशील कुमार सिंह के साथ संदिग्ध वाहन का पीछाकर एक डीसीएम संख्या यूपी 15 सी टी 1966 को पकड़ लिया।

 

वाहन की तलाशी लेने पर 188 गत्तों में विभिन्न ब्रांडों इम्पीरियल ब्लू व किंग्स गोल्ड की लगभग 9332 बोतलें व उक्त बोतलों में 1630 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब तथा डीसीएम वाहन के कूटरचित पंजीकरण प्रमाणपत्र एवम एक अदद डीसीएम वाहन बरामद किया।जिला आबकारी निरीक्षक द्वारा बरामद की गई अवैध शराब की अनुमानित कीमत 22 लाख रुपए बताया है। वही अवैध शराब की तस्करी करने वाला अभियुक्त मनोज पुत्र हवा सिंह निवासी ग्रा0 व पोस्ट नूनसर थाना बहल जनपद भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

 

पुलिस जे अनुसार ज्ञात हुआ कि इससे पूर्व भी भारी मात्रा में एक डीसीएम के साथ अवैध शराब पकड़ी गई थी जिसमे यह व्यक्ति वांछित चल रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराधी संख्या 190/21की धारा 63/72 व धारा 419/420/468/471,मु0 अ0 सँ0 156/21 की धारा 63/72 व धारा 419/420 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। पटरंगा पुलिस द्वारा किये गए इस उत्कृष्ट कार्य को देखकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या ने पुलिस टीम को बीस हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

वाराणसी:नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने काल भैरव से ली अनुमति फिर भरा पर्चा भगवा रंग मे सराबोर हुई काशी

आईबीएन न्यूज : गंगा सप्तमी पर पीएम ने किया गंगा पूजन, गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ समेत …