Breaking News

Exclusive; वर्चुवल पेशी पर बाहुबली विधायक मोख्तार ने खोला बडा राज कहा चित्रकूट…….

 

टीम आईबीएन न्यूज़

लखनऊ:बाराबंकी जिले में शुक्रवार को विशेष सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में बाहुबली मुख्तार अंसारी की वर्चुअली पेशी हुई। विशेष सत्र न्यायाधीश कमल कांत श्रीवास्तव की अदालत में मुकदमा शुरू हुआ। जिसमें इस मामले में 9 सितंबर की अगली तारीख कोर्ट ने लगाई है।

मुख्तार अंसारी के वकील ने बताया कि सुनवाई के दौरान मुख्य बात यह रही कि न्यायालय ने मुख्तार अंसारी से कहा है कि क्यों न आपको व्यक्तिगत रूप से अदालत में तलब कर लिया जाए।

जिस पर मुख्तार अंसारी ने कहा की राज्य सरकार मुझे जान से मरवाना चाहती है और किसी भी तरीके से जैसे ही मैं जेल से बाहर निकलूंगा। वैसे ही चित्रकूट जैसी कोई घटना सरकार करवा देगी। इसके अलावा मुख्तार अंसारी ने कहा जितने भी मुकदमे मेरे ऊपर चल रहे हैं, वह सभी राजनीतिक रूप से मेरे ऊपर लगाए गए हैं।

जबकि मैंने कोई भी अपराध नहीं किया है। इसके बाद न्यायालय ने वकालतनामा दाखिल करने के लिए कहा है। मुख्तार अंसारी के वकील ने बताया कि वकालत नामा बांदा जेल को भेजा जा रहा है।

वकालतनामा पर मुख्तार अंसारी के हस्ताक्षर के बाद जेल अधिकारी उसको प्रमाणित करेंगे इसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

साई धाम में 526 कन्याओं को सर्विकल कैंसर वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सर्विकल कैंसर महिलाओं की एक घातक बीमारी है, जिससे …